चूरू। राजस्थान विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) ने शीतकालीन अवकाश के दौरान 27 एवं 28 दिसम्बर 2021 को प्रस्तावित ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती परीक्षा 2021 की तिथियों में परिवर्तन करने की मांग की है| प्रदेश महामन्त्री डॉ सुशील कुमार बिस्सू ने राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष को पत्र लिखकर कहा है कि प्रस्तावित परीक्षा में राज्य के अधिकांश महाविद्यालयों को केन्द्र बनाया गया है जबकि महाविद्यालयों में 25 से 31 दिसम्बर तक शीतकालीन अवकाश घोषित है| प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दीपक शर्मा के अनुसार शीतकालीन अवकाश शिक्षकों के लिए अध्ययन-मनन करने व पारिवारिक दायित्वों को निभाने की दृष्टि से अत्यन्त महत्वपूर्ण होता अवसर है जिसकी उन्हें बहुत प्रतीक्षा रहती है| संघ के जयपुर संभाग संगठन मंत्री व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ. सुरेन्द्र सोनी ने बताया कि अनेक शिक्षक अपने मूल निवास से दूरस्थ स्थानों पर पदस्थापित हैं और वहां जाने के लिए उन्हें शीतकालीन अवकाश के पश्चात् ग्रीष्मकालीन अवकाश में ही जाने का मौका मिलता है। अपनी कार्ययोजना के अनुसार उनका यात्रा आरक्षण भी पूर्वनिर्धारित होता है। साथ ही शीतकालीन अवकाश के दौरान महाविद्यालयों में परीक्षा के लिए अपेक्षित अधिकारी व कर्मचारी जुटा पाना भी कठिन होता है| अतः संगठन का आग्रह है कि यह परीक्षा 31 दिसम्बर के बाद आयोजित करवाई जाए।।
।