चूरू। जिला स्तरीय रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का अवलोकन जिला शिक्षा अधिकारी मा. निसार अहमद खान ने प्रशिक्षण का अवलोकन किया तथा आत्मरक्षा प्रशिक्षण द्वारा बालिकाओं को जिला स्तर पर सम्बलन प्रदान करने हेतु सुझाव दिया। एडीपीसी ने उपस्थित सभी सभागियों से संवाद कर प्रशिक्षण में अर्जित कौशल एवं ज्ञान को प्रत्येक विद्यालय की बालिकाओं तक पहुंचाना सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित दिये। समग्र शिक्षा के कार्यक्रम अधिकारी जितेन्द्र कुमार सैनी एवं सुरेन्द्र महला ने अवलोकनकर्ता अधिकारियों का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।