पत्रकार माधव शर्मा नहीं रहे

0
1333

मुख्यमंत्री गहलोत, जिला कलक्टर वर्मा ने शर्मा के निधन पर जताई संवेदना

चूरू। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से अधिस्वीकृत वरिष्ठ स्वतंत्र पत्रकार, चूरू नगर परिषद के पूर्व सभापति माधव शर्मा का शुक्रवार को निधन हो गया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने शर्मा ने निधन पर संवेदना जताई है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा भेजे गए संदेश में लिख गया है कि माधव शर्मा के निधन के समाचार से उन्हें गहरा दुःख हुआ है। समाज सेवा के क्षेत्र में उनके योगदान को हमेशा याद रख जाएगा। मुख्यमंत्री गहलोत ने लिखा है कि हरिइच्छा सर्वोपरि है। जीवन के साथ मृत्यु एक शाश्वत सत्य है, प्रत्येक मनुष्य को इन दुःखद पलों से गुजरना होता है। उन्होंने परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना की है कि दिवंगत आत्मा को असीम शांति मिले और ईश्वर सभी परिवारजन को यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करें।
जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने शर्मा के निधन पर संवेदना जाहिर करते हुए कहा कि चूरू के विकास के लिए उनकी सजगता व सक्रियता और उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। वरिष्ठ समाज सेवी हनुमान कोठारी ने कहा कि माधव शर्मा चूरू के सजग प्रहरी थे। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक कुमार अजय ने कहा कि माधव शर्मा समाज व देश के हित में अंतिम समय तक चिंतित व सक्रिय रहे। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के पूर्व संयुक्त निदेशक बालमुकुंद ओझा ने कहा कि शर्मा ने सदैव समाज के दबे, कुचले और वंचित वर्गों के भले के लिए काम किया।
ओझा के मुताबिक, माधव शर्मा समाजवादी आंदोलन से जुड़े रहे और उन्होेंने डॉ राममनोहर लोहिया, चंद्रशेखर, राजनारायण, र्जॉज र्फनांडिस, सुरेंद्र मोहन, मुरलीधर व्यास, प्रो केदार और माणिक सुराणा जैसी शख्सियतों के साथ काम किया। वे हमेशा सामाजिक न्याय की खातिर संघर्ष करते रहे। ओझा ने बताया कि माधव शर्मा ने 1956 में देहरादून से साप्ताहिक लोक परिवर्तन अख़बार के संपादन के साथ सक्रिय पत्रकारिता में प्रवेश किया। माधव शर्मा 1958 में दैनिक वीर अर्जुन से जुड़े। समाचार भारती और ए एन एफ के वर्षों तक संवाददाता रहे। माधव शर्मा 1969 – 72 में चूरू नगर परिषद के सदस्य भी रहे और इस दौरान नगर परिषद के सभापति भी चुने गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here