प्रभारी मंत्री ओला चूरू आये, जनप्रतिनिधियों से लिया फीडबैक, आमजन की समस्याएं सुनीं

0
645

चूरू। राज्य के परिवहन एवं सड़क सुरक्षा राज्य मंत्री बृजेन्द्र सिंह ओला चूरू जिला प्रभारी मंत्री बनने के बाद पहली बार चूरू पहुंचे। यहां जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने उनका भव्य स्वागत किया। प्रभारी मंत्री ने सर्किट हाउस, मंडेलिया हाउस में जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर जिले में राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं, विकास कार्यों और प्रशासन गांवों के संग तथा प्रशासन शहरों के संग अभियान को लेकर फ़ीडबेक लिया। इस मौके पर उन्होंने सर्किट हाउस में आमजन के अभाव अभियोग भी सुने।सर्किट हाउस में पहुंचने पर पूर्व विधायक मकबूल मंडेलिया, रेहाना रियाज़, रियाजत खान, पूर्व प्रधान रणजीत सातड़ा, मुस्ताक खान, राधेश्याम चोटिया, रामनिवास सहारण, जमील चौहान, उमाशंकर शर्मा, रमजान खान, आरिफ पीथीसर, आबिद खान मोयल, मुबारिक भाटी, राजेन्द्र कल्ला, शेर खान मलकान, हेमन्त सिहाग, विकास मील, हर्ष लाम्बा, महेश मिश्रा, दीपिका सोनी, ज्योति सिंह, सुनीता बाकोलिया, आसिफ खान, रतन जांगिड़, नारायण बालान आदि ने ओला का स्वागत किया और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और यहाँ की आवश्यकताओं से अवगत करवाया।
इस मौके पर प्रभारी मंत्री बृजेन्द्र ओला ने कहा कि राज्य की संवेदनशील सरकार आमजन के कल्याण के लिए जोरदार काम कर रही है। वर्तमान में चल रहे प्रशासन गांवों के संग और प्रशासन शहरों के संग का लाभ राज्य के लाखों लोगों को मिला है। आने वाले दिनों में हम सब मिलकर विकास के नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि कल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाने का काम करें। इससे पहले मंडेलिया हाउस में पूर्व विधायक मकबूल मंडेलिया के नेतृत्व में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष गोविंद महनसरिया, पूर्व बीसूका उपाध्यक्ष आसाराम सैनी, चांद मोहम्मद छिम्पा, धर्मेंद्र बुडानिया, लीलाधर चुलेट, हर्ष लाम्बा, प्यारेलाल दानोदिया, नारायण बालान, जंगशेर खां पीथीसर, अंजनी शर्मा, पुरुषोत्तम बिजारणियां, पार्षद अनीश, शाहरुख खान, सरपंच एन के झरिया, रामेश्वर नायक, मजीद खान, मकसूद खान रतननगर आदि ने प्रभारी मंत्री का स्वागत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here