सीएमएचओ ने निजी चिकित्सालय के एसोसिएशन से चर्चा कर आ रही जटिलताओं का किया समाधान, भविष्य में समन्वय बनाने का दिया आश्वासन, जल्द शुरू होगी चूरू शहर के निजी चिकित्सालय के योजना से संबंद्धता की प्रक्रिया
चूरू। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में आमजन को चूरू शहर के निजी चिकित्सालय में उपचार मिलना शुरू हो सकेगा। सीएमएचओ डॉ.मनोज शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से जोड़ने के लिए बुधवार को निजी चिकित्सालय एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई। बैठक में निजी चिकित्सालय एसोसिएशन ने योजना से जुड़ने में आ रही समस्याओं के बारे में बताया। सीएमएचओ ने बताया कि सभी की समस्या सुनकर उन्हें दूर किया गया। उन्होंने भविष्य में समन्वय स्थापित रखने का आश्वासन दिया। उन्होंने योजना के बारे में विस्तार से बताया। इस पर चूरू शहर अधिकतर निजी चिकित्सालय ने जुड़ने की सहमति जताई। उन्होंने बताया कि योजना से जुड़ने के लिए जल्द निजी चिकित्सालय द्वारा आवेदन प्रक्रिया होगी। ।योजना से संबंद्धता मिलने के बाद लाभार्थियों को निजी अस्पतालों में उपचार की सुविधा मिल सकेगी। इस दौरान वार्ता में शिवम अस्पताल के डा. महेश शर्मा,एच एन अस्पताल के डॉ. मुमताज, चूरू हार्ट केयर अस्पताल डॉ. दीपक, रविन्द्र अस्पताल के बलवीर झाझडिया , चौधरी अस्पताल के डाँ.बी के चौधरी व संजीवनी अस्पताल के डाँ. सीताराम तथा शहरी स्वास्थ्य मिशन के डीपीएम संग्राम सिंह मौजूद रहे।।