कन्हैया लाल सेठिया की तेरहवीं पुण्यतिथि पर भींवसर गाँव में ग्राम लोक कार्यक्रम 11 नवम्बर को

0
603

राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति गोपाल कृष्ण व्यास होंगे मुख्य अतिथि, उदयपुर की अमी संस्थान को मिलेगा इस वर्ष का कन्हैया लाल सेठिया राजस्थानी भाषा सेवा सम्मान

सुजानगढ़। महाकवि कन्हैयालाल सेठिया की पुण्यतिथि पर आगामी 11 नवंबर को प्रातः 11:00 बजे महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय भींवसर में साहित्य अकादेमी ,नई दिल्ली और मरूदेश संस्थान सुजानगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम लोक कार्यक्रम और कन्हैयालाल सेठिया राजस्थानी भाषा सेवा सम्मान समारोह का आयोजन होगा ।मरूदेश संस्थान के अध्यक्ष डॉ. घनश्याम नाथ कच्छावा ने बताया कि इस समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति गोपाल कृष्ण व्यास होंगे ।जबकि समारोह की अध्यक्षता साहित्य अकादेमी , नई दिल्ली के राजस्थानी भाषा परामर्श मंडल संयोजक व वरिष्ठ साहित्यकार मधु आचार्य ‘आशावादी’ करेंगे ।साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित भंवर सिंह सामौर के सानिध्य में और वरिष्ठ समाजसेवी सीए राधेश्याम अग्रवाल के विशिष्ट अतिथ्य में आयोजित इस कार्यक्रम में राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय के प्राचार्य राजेंद्र कुमार दुबे ,मुख्य ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कुलदीप व्यास ,तापड़िया संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ हेमंत कृष्ण मिश्र, कवि मदन लाल गुर्जर सरल और चिंतक ओम प्रकाश तूनवाल राजस्थानी भाषा साहित्य व संस्कृति पर अपना प्रेरक वक्तव्य देंगे । कार्यक्रम के संयोजक सुमनेश शर्मा व किशोर सेन ने संयुक्त रूप से बताया कि इस आयोजन में प्रतिवर्ष मरूदेश संस्थान द्वारा दिया जाने वाला कन्हैया लाल सेठिया राजस्थानी भाषा सेवा सम्मान इस वर्ष उदयपुर की राजस्थानी भाषा ,साहित्य ,कला व संस्कृति के प्रचार-प्रसार में सक्रिय रुप से कार्यरत और आड़ावलल साहित्य महोत्सव आयोजित करने वाली अमी संस्थान को दिया जाएगा ।इस संस्थान के अध्यक्ष डॉ .शिवदान सिंह जोलावास को इस सम्मान के तहत अभिनंदन पत्र, प्रतीक चिन्ह ,श्रीफल , साहित्य आदि भेंट कर सम्मानित किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here