प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत सहायता प्रदान की
चूरूः जिला मुख्यालय के निकटवर्ती ग्राम सहजूसर में भारतीय स्टेट बैंक शाखा परिसर में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत शाखा प्रबंधक दिनेश तंवर व नरपत सिंह राठौड़ ने गुरुवार को मृतक आश्रितों को 2-2 लाख रुपये के चेक प्रदान किये। शाखा प्रबंधक दिनेश तंवर ने बताया कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत सहजूसर शाखा के खाता धारक हीरालाल शर्मा की सामान्य मृत्यु होने पर उनके आश्रित जगदीश प्रसाद शर्मा और झारिया के मृतक मोहम्मद साजिद के आश्रित कलसुम बानो को दो-दो लाख रूपये के चैक प्रदान किये गये। शाखा प्रबंधक ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में खाता खुलाने पर प्रधानमंत्री सड़क सुरक्षा बीमा योजना में प्रत्येक खाता धारक को 20 रूपये वार्षिक व प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में 436 रूपये वार्षिक जमा कराने पर प्रत्येक खाता धारक को इस बीमा क्लेम का लाभ मिलता है। इसमें सामान्य मृत्यु के अंतर्गत भी 2 लाख तक के बीमा क्लेम का प्रावधान है। इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्यालय के प्रबंधक राजकुमार इंदौरिया, राजेश धूत, पंकज कुमार वर्मा, सुनील बुरड़क, सफीक कुरैशी, सरपंच शिवराम गोदारा, पूर्व सरपंच शिशुपाल गोदारा, लिखमीचंद, लतीफ, पोकर, विकास, हजारी शर्मा, अजीज अली गार्ड सहित ग्रामीण व मृतक के परिजन उपस्थित थे।