श्रीमद् भागवत कथा, पंचकुंडीय रुद्र महायज्ञ और भव्य प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित होंगे
राजलदेसर । नेशनल हाईवे 11 पर स्थित खेतानाथ तपोभूमि सिद्धों की बाड़ी राजाणा में मंडा परिवार की ओर से करीब ₹1.5 करोड़ की लागत से एक भव्य मंदिर का निर्माण कराया गया है। इस दिव्य देवालय में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा व विभिन्न धार्मिक आयोजनों की शुरुआत आज से हो रही है।आज सुबह 9 बजे भरपालसर मूलनाथ महाराज की बगीची से कलश यात्रा निकाली गई, जो खेतानाथ महाराज तपोभूमि राजाणा पहुंचेगी। कलश यात्रा के साथ ही श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ होगा, जिसमें कथा का वाचन यज्ञ सम्राट हंसराज शास्त्री (भरपालसर) द्वारा किया जाएगा। कथा प्रतिदिन दोपहर 12:15 से शाम 5 बजे तक चलेगी।
मंदिर के महंत नंदानाथ महाराज ने बताया कि धार्मिक आयोजन का मुख्य आकर्षण 28 अप्रैल से 3 मई तक चलने वाला पंच कुंडीय रुद्र महायज्ञ होगा, जिसे रतनगढ़ के आचार्य पंडित देवकीनंदन माटोलिया के सान्निध्य में संपन्न किया जाएगा। इस अवसर पर देशभर से श्रद्धालु शामिल होंगे। आयोजन समिति ने भोजन प्रसाद एवं वाहनों की व्यवस्था निःशुल्क उपलब्ध करवाई है, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा ना हो।इसी क्रम में 3 मई की रात को अग्नि नृत्य, जसनाथ महाराज का जम्मा, तथा गुरु गोरखनाथ, सती दादी, जसनाथ व देव खेतानाथ महाराज की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि 3 मई को देवालय में नूतन मूर्तियों की स्थापना की जाएगी, जो एक ऐतिहासिक क्षण होगा।4 मई को भंडारा प्रसाद और संतों की विदाई के साथ इस भव्य आयोजन का समापन होगा। इस पूरे आयोजन की अगुवाई महंत सोमनाथ महाराज कर रहे हैं, जबकि कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि नत्थू नाथ मण्डा लिखमादेसर, अखिल भारतीय महासभा सिद्ध समाज अध्यक्ष के रूप में मौजूद रहेंगे।कार्यक्रम स्थल पर तेज गति से तैयारियां चल रही हैं और क्षेत्र में धार्मिक वातावरण का उल्लास छा गया है। श्रद्धालुओं और भक्तों में कार्यक्रम को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।