जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले की निंदा, सरेआम हत्या के खिलाफ कड़ा विरोध
चूरू- जम्मू कश्मीर के पहलगाम में किए गए हमले के विरोध में बुधवार को जिले में कई स्थानों पर प्रदर्शन किये गये और आतंकवाद का पुतला जलाया गया। इस दौरान हमले के मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई। इसी क्रम में जिला मुख्यालय के वार्ड 02 स्थित आजाद चौक पर बुधवार शाम को पीसीसी सचिव मुश्ताक खान के नेतृत्व में वार्डवासियों व कार्यकर्ताओं ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए मृतकों को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर मोमबत्ती जलाकर व दो मिनट का मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान उपस्थित जनों ने कहा कि इस प्रकार नाम और धर्म पूछकर सरेआम हत्या करना कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इस दौरान पीसीसी सचिव मुस्ताक खान ने कहा कि अब समय आ गया दुश्मनों को सबक सिखाने का। उन्होंने कहा कि पूरा देश भारत सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर दुश्मनों को उसी भाषा में जवाब देगा। तभी उन शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। इस अवसर पर निवर्तमान पार्षद अंजनी शर्मा, यूथ सचिव महेश ढूकिया, किशोरी भाटी, अंजार खान, गुलनार खान, अज्जू लुहार, अमजद खान, सलीम लुहार, अजीज अली, जिन्दू सिक्का, चांद सिक्का, ओम सोनी, असलम खान, महावीर मेघवाल छोटू बंगाली, रिद्धकरण माली, मंगतूराम, उमरदीन, आरिफ काजी, रामवतार नाई, राजू लुहार, आसिफ मुन्यान, शोएब, अदनान भाटी, शाहिद, आदिल गौरी, राजा खान, फरियाद मोयल, कुलदीप, आवेश, जुबेर मोयल, फरियाद मोयल, लतीफ खान सहित बड़ी संख्या में वार्डवासियों ने मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।