पहलगांव आतंकी हमले के विरोध में यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन

0
164

वीरगति स्मारक पर मोमबत्ती जलाकर शहीदों को दी श्रद्धांजलि, पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगे नारे

चूरू। जम्मू-कश्मीर के पहलगांव में हुए आतंकी हमले के विरोध में यूथ कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन किया। जिला अध्यक्ष आसिफ खान के नेतृत्व में सैनिक बस्ती स्थित वीरगति स्मारक पर कार्यकर्ताओं ने मोमबत्तियां जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और आतंकवाद के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। जिला अध्यक्ष आसिफ खान ने कहा कि यह हमला कायराना है और इसकी जितनी निंदा की जाए कम है। उन्होंने केंद्र सरकार से इस हमले का मुँहतोड़ जवाब देने की मांग की और कहा कि यह समय राजनीति से ऊपर उठकर एकजुटता दिखाने का है।इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिन्होंने एक स्वर में देश की एकता और सुरक्षा के लिए समर्थन जताया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here