जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ सप्तशक्ति कमान, लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह (एवीएसएम, वाईएसएम, वीएसएम) ने जिला मुख्यालय पर पुनर्निमित वीरगति स्मारक का किया लोकार्पण, आयुद्ध सेवा महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल सुरेश चन्द्र टान्डी (एवीएसएम, वीएसएम), विधायक हरलाल सहारण, जिला प्रमुख वंदना आर्य, जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन (नेवी) दलीप सिंह राठौड़ सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधि, सैन्य अधिकारी, वीरांगनाएं व भूतपूर्व सैनिक रहे मौजूद
चूरू। जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ सप्तशक्ति कमान, लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह (एवीएसएम, वाईएसएम, वीएसएम) ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर पुनर्निमित वीरगति स्मारक का लोकार्पण किया। इस अवसर पर आयुद्ध सेवा महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल सुरेश चन्द्र टान्डी (एवीएसएम, वीएसएम), जीओसी चेतक कोर लेफ्टिनेंट जनरल नगेन्द्र सिंह (एवीएसएम, वाईएसएम, एसएम), जीओसी रणबांकुरा डिवीजन मेजर जनरल एके पुंडीर (एसएम, वीएसएम), ईएसएम लीग अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल एसपीएस कटेवा (पीवीएसएम, एवीएसएम, सेवानिवृत्त), चूरू विधायक हरलाल सहारण, जिला प्रमुख वंदना आर्य, जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन (नेवी) दलीप सिंह राठौड़ सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधि, सैन्य अधिकारी, वीरांगनाएं व भूतपूर्व सैनिक मौजूद रहे।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ सप्तशक्ति कमान, लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह (एवीएसएम, वाईएसएम, वीएसएम) ने कहा कि हम हमारे अमर जवानों के बलिदान को याद रखें तथा अपनी बेहतरीन सेवाओं से समाज की सेवा करें। चूरू के सपूतों ने विभिन्न अवसरों पर अपने अदम्य साहस, त्याग एवं बलिदान से देशप्रेम का उत्कट परिचय दिया है। यहां की धरती ने वीरों पर जन्म दिया है और वीरों ने देश का गौरव बढ़ाया है।उन्होंने कहा कि चूरू में भव्य वीरगति स्मारक का निर्माण भावी पीढ़ी को प्रेरित करेगा। हम अपनी पीढ़ी में देशभक्ति का संचार करें तथा राष्ट्र गौरव को बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि सेना द्वारा अमर जवानों के परिवारों, भूतपूर्व सैनिकों और वीरांगनाओं की परेशानियों को समझते हुए निराकरण के लिए शिविर, हैल्थ शिविर आदि विशेष प्रयास किए जाते है। हम समाज में एक सकारात्मक संदेश के साथ वीरों, भूतपूर्व सैनिकों व उनके परिवारों की देखभाल करें। इसके लिए सामाजिक स्तर पर भी बेहतरीन प्रयास किए जाए। भूतपूर्व सैनिक गांव, परिवार में रहते हुए समाज की अच्छी सेवा करें। हम सभी संकल्पित होकर समाज को आगे बढ़ाएं तथा वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को पूरा करें। मुख्य अतिथि मनजिंदर सिंह वीरांगनाओं, भूतपूर्व सैनिकों से रूबरू हुए।
जिला सैनिक बोर्ड अध्यक्ष एवं जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने कहा कि यह दिन हमारे चूरू जिले के लिए एक ऐतिहासिक और गौरवपूर्ण क्षण है। यह अवसर न केवल हमारे वीरगति प्राप्त सैनिकों के बलिदान को याद करने का है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि हमारा जिला किस प्रकार ‘‘हर काम देश के नाम‘‘ की भावना को जीवित रखता है। चूरू की धरती वीरता और बलिदान की गाथाओं से सजी है। लगभग 25,000 वीर सैनिकों ने जिले के गौरव को बढ़ाया है। द्वितीय विश्व युद्ध से लेकर अब तक 89 वीर सपूतों ने मातृभूमि की रक्षा में अपने प्राण न्यौछावर किए हैं। इसके साथ ही, हमारे जिले ने 01 महावीर चक्र, 01 मिलिट्री क्रॉस, 03 कीर्ति चक्र, 2 वीर चक्र, 4 शौर्य चक्र, 30 सेना-नौसेना मेडल और 01 युद्ध सेवा मेडल जैसे सम्मानों से देश का मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि आज का यह ‘‘वीरगति स्मारक” उन अमर जवनों को समर्पित है, जिन्होंने अपनी जान देकर हमारे देश की स्वतंत्रता और सम्मान को अक्षुण्ण रखा।
इस स्मारक का पुनःनिर्माण स्व. भंवरलाल जी और संपत देवी हीरावत की स्मृति में उनके पुत्रों बसंत हीरावत व अभय हीरावत तथा उनके परिवार के सहयोग से संभव हुआ है। एक युद्धक टैंक, सैनिकों की विशाल मूर्तियां और भारतीय सेना के विभिन्न युद्धों के दृश्यों को दर्शाती पत्थर की कलाकृतियां इसकी भव्यता को और बढ़ाती है। यह वीरगति स्मारक न केवल हमारे अमर जवानों को श्रद्धांजलि बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत भी है। उन्होंने अमर जवानों, वीर नारियों, भूतपूर्व सैनिकों की सेवा, त्याग व समर्पण के प्रति कृतज्ञता जाहिर करते हुए उनके कल्याण और सम्मान के लिए हर संभव प्रयास जारी रखने की बात कही। कमांडर रणबांकुरा गनर्स ब्रिगेडियर एसपी दास ने आभार जताया।जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन (नेवी) दलीप सिंह राठौड़ ने अतिथियों को स्वागत व अभिनंदन किया तथा जिला मुख्यालय पर पुनर्निमित वीरगति स्मारक के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने अर्थिक सहयोग प्रदान करने वाले बसंत हीरावत व अभय हीरावत का आभार जताया।
वीरांगनाओं व हीरावत परिवार का किया सम्मान
इस अवसर पर जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ सप्तशक्ति कमान, लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह (एवीएसएम, वाईएसएम, वीएसएम) ने जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा, वीरगति स्मारक का पुनर्निर्माण करवाने वाले बसंत हीरावत व अभय हीरावत,जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन (नेवी) दलीप सिंह राठौड़ तथा गुलाब कंवर, कौशल्या, किरण देवी, सूती देवी, सुमित्रा, कमला कंवर, किरण कंवर, घेवर कंवर, मंजू कंवर, संतोष कंवर सहित जिले की 89 वीर नारियों, वीरांगनाओं व वीरों के परिजनों को सम्मानित किया तथा वीरांगनाओं व भूतपूर्व सैनिकों से संवाद किया। जिला सैनिक बोर्ड अध्यक्ष एवं जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ सप्तशक्ति कमान, लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह (एवीएसएम, वाईएसएम, वीएसएम) को चंदन की कलाकृति भेंट की। कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों, वीर नारियों और सैनिकों के परिजनों ने अपने अनुभव साझा किए, अपने प्रियजनों की शहादत पर गर्व व्यक्त किया और भारतीय सेना के साथ अपने अटूट संबंधों पर प्रकाश डाला।
—