चूरू के गवर्नमेंट डीबी अस्पताल में लपका गिरोह का भंडाफोड़

0
483

अस्पताल प्रशासन ने युवती, गार्ड और युवक को पकड़कर पुलिस को सौंपा

चूरू। चूरू के मेडिकल कॉलेज से जुड़े गवर्नमेंट डीबी अस्पताल में लपका गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. एमएम पुकार, मेडिकल सुप्रींटेंडेंट डॉ. दीपक चौधरी और डिप्टी मेडिकल सुप्रींटेंडेंट डॉ. इदरिश खान ने निरीक्षण के दौरान तीन लोगों को संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त पाया और रंगे हाथों पकड़कर कोतवाली पुलिस को सौंप दिया।कोतवाली पुलिस ने युवती मोनिका, गार्ड हनुमान सिंह और युवक पंकज को गिरफ्तार किया है।

मरीजों को देते थे झांसा

प्रथम दृष्टया यह माना जा रहा है कि गिरोह के सदस्य मरीजों और उनके परिजनों को जल्दी जांच करवाने, डॉक्टर से जल्द मुलाकात कराने और मुफ्त सरकारी दवाइयां दिलवाने के बहाने फंसाते थे। इसके बाद कमीशन के लिए उन्हें निजी अस्पतालों, लैब और मेडिकल स्टोर्स में भेजते थे।

दवा वितरण केंद्र में दवा बांटते मिली युवती

निरीक्षण के दौरान एक युवती एप्रन पहनकर दवा वितरण केंद्र में दवाएं बांटती मिली। जब मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल और मेडिकल सुप्रींटेंडेंट ने उससे पूछताछ की तो उसने गोलमोल जवाब दिए। कभी खुद को निजी अस्पताल का स्टाफ बताया तो कभी कोई नई कहानी बतायी। अस्पताल प्रशासन द्वारा सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई तो उस युवती अस्पताल की लैब, सोनोग्राफी केंद्र और दवा वितरण केंद्र में घूमते हुए देखा गया।

सीनियर लैब टेक्नीशियन पर भी होगी कार्रवाई

मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. एमएम पुकार ने बताया कि पंकज अस्पताल की लैब में सीनियर लैब टेक्नीशियन अमित कुमार के साथ बिना किसी योग्यता के काम कर रहा था। न तो वह अस्पताल का कर्मचारी था और न ही मेडिकल या नर्सिंग कॉलेज का छात्र। इसके बावजूद वह बेधड़क लैब में काम कर रहा था। डॉ. पुकार ने बताया कि लैब के सीनियर टेक्नीशियन अमित कुमार ने पंकज को अपने असिस्टेंट के रूप में रख रखा था। बिना लैब इंचार्ज की अनुमति के यह गतिविधि चल रही थी। अब इस मामले में अमित कुमार सहित सभी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

संदिग्धों की भूमिका की होगी जांच

कोतवाली सीआई सुखराम चोटिया ने बताया कि मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल की शिकायत पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की विस्तृत जांच जारी है, और अन्य संदिग्धों की भूमिका की भी जांच की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here