5 लाख की अफीम जब्त : दो तस्कर गिरफ्तार

0
266

नाकाबंदी के दौरान दिल्ली नंबर की कार से पुलिस ने जब्त की 1.68 किलो अफीम

चूरू। जिले के रतननगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 लाख रुपये की अफीम जब्त की है। उंटवालिया चौराहे पर नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने दिल्ली नंबर की कार से अवैध परिवहन की जा रही 1.68 किलो अफीम बरामद की है।
एसपी जय यादव के निर्देश पर नशाखोरी को रोकने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत रतननगर थानाधिकारी रामकरण सिद्धू के नेतृत्व में पुलिस ने रामगढ़ की तरफ से आ रही एक कार को रोका और तलाशी ली। कार के हैंड ब्रेक के पास एक थैली में 1 किलो 680 ग्राम अफीम बरामद हुई।पुलिस ने कार में सवार जोधपुर के डागिंयावास निवासी पांचाराम बिश्नोई (28) और बनाड़ निवासी सूरज राव(21) को गिरफ्तार किया है। दोनों से अफीम के स्रोत और सप्लाई रूट के बारे में पूछताछ की जा रही है।इस मामले की जांच दूधवाखारा थानाधिकारी हंसराज गुर्जर कर रहे हैं। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। इस कार्रवाई में डीएसटी प्रभारी पुलिस निरीक्षक अमरसिंह और रतननगर थाना के ड्राइवर बनवारीलाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here