गांव के तालाब तथा बहाव क्षेत्र को बचाने की कवायद

0
144

बड़ी संख्या में गोपालपुरा गांव के लोगों ने सरपंच सविता राठी के नेतृत्व में कलक्टर को सौंपा ज्ञापन

चूरू। गोपालपुरा गांव के सार्वजनिक तालाब व बहाव क्षेत्र को संरक्षित किए जाने की मांग को लेकर शुक्रवार को सरपंच  सविता राठी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।ग्रामीणों की मांग है कि गोपालपुरा गांव के तालाब को बचाने के लिए व बहाव क्षेत्र में खनन विभाग की ओर से लीजों के आवेदन स्वीकार नहीं करने के लिए ज्ञापन सौंपा । सरपंच सविता राठी ने बताया कि पूर्व में सुजानगढ के एडीएम को इसके लिए ज्ञापन दिया गया था। जिसके लिए खनिज विभाग, राजस्व व पंचायतीराज ंकी संयुक्त कमेटी बनाकर दिए गए प्रतिवेदन में अंकित पहाड़ो से बरसाती पानी की नदी नाले, मंदिर, स्कूल, अस्पताल आदि के लिए जांच  रिपोर्ट बनाने के लिए आदेशित किया गया। लेकिन ग्रामीणों  ने बताया कि संयुक्त रिपोर्ट बनाने आई टीम ने पक्षपात रवैया अपना कर लीज आवेदनकर्ताओं के पक्ष में रिपोर्ट बनानी चाही, जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया। हनुमानाराम ने बताया कि गोपालपुरा के 90 प्रतिशत खेतीहार मजदूर ग्रामीण है। जिनका पशुधन तालाब पर निर्भर करता करता है। यदि यहां पर खानें बन जाती है तो तालाब सूखने की नौबत आयेगी। पूर्व पंच डालीबाई ने कहा कि पंचायत की ओर से लगातार गोचर, तालाब व पहाड़ बचाने का संघर्ष जारी है। सरपंच राठी ने बताया कि गोपालपुरा के ग्रामीणों की वजह से ही जिले में  एकमात्र गोपालपुरा में पहाड़ बच पाए है। यह मुहिम लगातार जारी रहेगी। प्रशासन से मांग है कि  बहाव क्षेत्रों में चेजा पत्थर की लीजों को स्वीकृत नहीं की जावे। इस मौके पर ग्रामीणों ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इस मौके पर पूर्व सरपंच गोपाल, पूर्व सरपंच रूपाराम खीचड़, भागु सिंह, भागीरथ मेघवाल, श्यामाराम,भींवराम प्रजापत, ओमप्रकाश प्रजापत, भागु सिंह, गंगा सिंह, बजरंग नाईक, मनोज नायक, भागीरथ मेघवाल, खेताराम मेघवालख्बाबुलाल मघ्वाल, बजरंग मेघवाल, रमेश मेघवाल, मनोज मेघवाल, रामुदेवी माली, सन्तोष जाट, संतुदेवी नायक, पताशी प्रजापत, आचूड़ी देवी, खेतु देवी, बसन्ती व दूर्गा देवी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here