रासलीला में भगवान श्रीकृष्ण का गोपियों संग रास

0
251

माखन चोरी व मयूर नृत्य का किया मंचन, हुआ रासलीला का समापन

 रतनगढ़। भाईजी श्री हनुमानप्रसाद पौद्दार स्मृति महोत्सव के अंतर्गत अगुणा बाजार स्थित पौद्दार जी के नौहरे में रविवार की रात श्रीकृष्ण रासलीला के दौरान वृंदावन से आए आचार्य कुंजबिहारी शर्मा एवं उनकी टीम के कलाकारों ने भगवान श्रीकृष्ण का गोपियों संग रास, माखनचोरी व मयूर नृत्य की लीला का मंचन किया गया। रविवार की रात पांच दिवसीय लीला का समापन हुआ। रासलीला शुरू होने से पूर्व रामरतन कंदौई व कुलदीप चौधरी ने भगवान श्रीकृष्ण राधा की पूजा अर्चना की। आयोजन समिति के रसेंदु फोगला ने बताया कि रासमंडली द्वारा पंचदिवसीय श्रीकृष्ण रासलीला लीला के अंतर्गत भगवान श्री कृष्ण की बचपन की माखन चोरी की अलग-अलग लीलाओं में श्री कृष्ण कैसे गोपियों के घर जाकर माखन चुराया करते थे की लीला का मंचन किया गया। इस दौरान कान्हा के माखन चुराने की शिकायत लेकर पहुंची गोपियों का संवाद आकर्षण का केंद्र रहा। अयोजन समिति के विष्णु चौधरी ने बताया कि स्मृति महोत्सव के अंतर्गत प्रतिदिन सुबह पांच बजे प्रभात फेरी भी निकाली गई। जिसमें सैंकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। रविवार को सत्संग व प्रवचन संत चितरंजनदास द्वारा दिया गया। लीला के दौरान मंयक पीपलवा ने रासलीला कर रहे कलाकारों में राधा कृष्ण की हाथों से कलाकृति बनाकर कलाकरों को भेंट की। इस मौके पर निरंजन सिंधी, रमेश सिंधी, रामगोपाल मुरारका, रवि इंदौरिया, श्रीकांत महर्षि, सुभाष शर्मा, सुरेश सेवदा, जगदीशप्रसाद शर्मा, अरूण रामगढ़िया, प्रकाश चौधरी, ललित चौधरी, विकास चौधरी, बाबूलाल अग्रवाल, गोपाल मुरारका, अमन सराफ, नवीन चौधरी, देव खेमका, योगेश चौधरी, उत्सव रामगढ़िया, पीयूष रामगढ़िया, गोकुल सोनी, देवांशु फोगला, महावीर प्रसाद पंसारी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here