श्रीबहादुरसिंह भानकंवर आदर्श विद्या मंदिर का समर्पण एवं लोकार्पण कार्यक्रम में करेगीं शिरकत
सरदारशहर। सूरज विहार में नवनिर्मित श्रीबहादुरसिंह भानकंवर आदर्श विद्या मंदिर के भूमि एवं भवन का समर्पण एवं लोकार्पण समारोह 24 जनवरी 2025 को होना सुनिश्चित हुआ है ।इस कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि के रूप में राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दियाकुमारी आयेगी। साथ ही मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सदस्य एवं राजस्थान भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़, पुर्व मंत्री राजेन्द्रसिंह राठौड़, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राजस्थान क्षेत्र प्रचारक निम्बाराम, विद्या भारती राजस्थान क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री शिव प्रसाद उपस्थित रहेंगे।आदर्श विद्या मंदिर, सरदारशहर की स्थानीय समिति के अध्यक्ष श्री सुबोध जी सेठिया ने बताया कि समाजसेवी जितेन्द्रसिंह शेखावत अपने पिता वरिष्ठ अधिवक्ता स्व. श्री बहादुरसिंह जी शेखावत एवं माताजी स्व. श्रीमती भानकँवर जी स्मृति में अपनी सूरज विहार कॉलोनी मे 3.5 बीघा भूमि सहित 10 बड़े कमरे तथा एक बड़े हॉल का निर्माण कर आदर्श शिक्षण संस्थान, चूरू के अंतर्गत संचालित आदर्श विधा मंदिर को समर्पित कर रहें है।भवन का कार्य पूर्ण हो चुका है। इस स्थान का भूमि पूजन कार्यक्रम तत्कालीन शिक्षा मंत्री श्री वासुदेव जी देवनानी द्वारा किया गया था।