जोधपुर डिस्कॉम में निजीकरण के खिलाफ कर्मचारियों का प्रदर्शन

0
223

संयुक्त संघर्ष समिति ने निविदा रद्द करने और CPF कटौती बंद कर GPF लागू करने की मांग की

चूरू।जोधपुर डिस्कॉम में निजीकरण के प्रस्ताव के खिलाफ आज राजस्थान विद्युत डिस्कॉम संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले चूरू डिस्कॉम कार्यालय के सामने कर्मचारियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने सहायक अभियंता के माध्यम से जोधपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें निजीकरण की निविदा को रद्द करने और CPF कटौती बंद कर GPF कटौती शुरू करने की मांग की गई है।ज्ञापन में बताया गया कि राज्य सरकार और निगम प्रशासन ने जोधपुर डिस्कॉम के 36 डिविजनों और 411 सबस्टेशनों के संचालन, कमीशनिंग, मीटरिंग, बिलिंग, और कलेक्शन कार्यों के निजीकरण के लिए निविदा क्रमांक 2546, दिनांक 19 अक्टूबर 2024 को जारी की थी, जिसे 28 नवंबर को खोला जाना है। कर्मचारियों ने इसे निगम कर्मियों के भविष्य के साथ धोखा बताया और कहा कि इस तरह का अंधाधुंध निजीकरण उनकी सेवाओं के लिए एक बड़ा खतरा है।कर्मचारियों का कहना है कि बिजली विभाग आमजन के विकास और सुविधा के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। कोरोना काल में कर्मचारियों ने अपनी जान की परवाह किए बिना 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति की थी। उन्होंने कहा कि CPF कटौती बंद कर GPF कटौती शुरू की जाए, ताकि कर्मचारियों के भविष्य को सुरक्षित किया जा सके।
संघर्ष समिति के चूरू जिले के मुख्य संयोजक पवन कुमार शर्मा ने बताया कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो वे 26 नवंबर को प्रबंध निदेशक कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद भी अगर प्रशासन निजीकरण की प्रक्रिया को रोकने में असफल रहता है, तो अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।इस अवसर पर पवन कुमार शर्मा, मो. मोहसिन, आनन्द प्रकाश मीणा, दिनेश कुमार, अफ़जल अली, राजेन्द्र मीणा, कमल परिहार,सुखराम मीणा, विनोद राव, अजय कुमार, मनीष कुमार सहित बडी संख्या में कार्मिक मौजदू थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here