डबल इंजन सरकार के 10 माह में ऐतिहासिक कार्य, चूरू में जल्द आएंगी नई विकास योजनाएं
चूरू। विधायक हरलाल सहारण ने गुरूवार को पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के आवास पर जनसुनवाई की। जनसुनवाई के दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार आमजन के विकास को केंद्र में रखकर कार्य कर रही है। सहारण का कहना है कि केंद्र और राज्य की डबल इंजन सरकार ने अपने शुरुआती 10 महीनों में कई ऐतिहासिक और जनहितकारी कार्य किए हैं, जिनसे प्रदेश के विकास को गति मिली है और आमजन को लाभ पहुंचा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार आमजन की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने के लिए संकल्पित है और इसके लिए पूरी टीम कार्यरत है। सहारण ने बताया कि सरकार हर व्यक्ति की समस्या को ध्यानपूर्वक सुनती है और उनका समाधान करने का पूरा प्रयास करती है ताकि आमजन को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
विधायक सहारण ने जनसुनवाई के दौरान लोगों की समस्याओं को सुनते हुए कई मुद्दों पर अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए।लोगों ने मुख्य रूप से पानी, बिजली, सड़क, और स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं को लेकर जनता ने अपनी बात रखी। विधायक ने हर समस्या को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को निर्देशित कर जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य सिर्फ योजनाओं की घोषणा करना नहीं है, बल्कि उन योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू करना है ताकि हर व्यक्ति को इनसे लाभ मिल सके।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता पद्म सिंह राठौड़, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष अख्तर खान, जिला मीडिया संयोजक रवि दाधीच, मीडिया सह संयोजक नीरज जांगिड़ सहित अनेक कार्यकर्ता तथा आमजन उपस्थित रहे।