खेलो इंडिया राइजिंग टैलेंट आईडेंटिफिकेशन कार्यक्रम के तहत जिले के गाजुवास में आयोजित हुआ हॉकी खेल का टैलेंट आईडेंटिफिकेशन कार्यक्रम, पदम भूषण देवेन्द्र झाझड़िया, एसडीएम राजेन्द्र कुमार सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधि रहे मौजूद, खिलाड़ियों से रूबरू हुए देवेन्द्र झाझड़िया, खेल कौशलों की दी जानकारी
तारानगर। भारत सरकार व राजस्थान सरकार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित खेलो इंडिया राइजिंग टैलेंट आईडेंटिफिकेशन कार्यक्रम के तहत जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देशन में मंगलवार को जिले के तारानगर के गाजुवास में हॉकी खेल के टैलेंट आईडेंटिफिकेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्म भूषण देवेंद्र झाझड़िया ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाडी रानी रामपाल के संघर्ष से प्रेरणा लेकर खेल अभ्यास को उत्तम बनाएं। खेल क्षेत्र में लगातार अभ्यास करने से ही खिलाड़ियों को खेल में उत्कृष्ट स्तर की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई कीर्ति योजना के तहत आगे की भविष्य में प्रोत्साहन राशि व एक्सीलेंस सेंटर जैसी सुविधा मिलने के अवसर रहेंगे। इन सुविधाओं का भरपूर लाभ उठाते हुए अपने खेल कौशल को निखारें और वैश्विक पटल पर देश-प्रदेश को गौरवान्वित करें। इस अवसर पर देवेन्द्र झाझड़िया खिलाड़ियों से रूबरू हुए और खेल कौशलों की जानकारी दी। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि राकेश जांगिड़, तारानगर एसडीएम राजेंद्र कुमार ने भी विचार व्यक्त किए। जिला खेल अधिकारी प्रकाश राम गोदारा ने बताया कि खेल आयोजन में 216 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस दौरान तारानगर सीबीईओ सुमन जाखड़, ठाकुर मल शर्मा, युसूफ खान, भारोत्तोलन प्रशिक्षक सीताराम प्रजापत, कुलदीप सिंह, पास्ट चैंपियन एथलीट उर्मिला पारेख, गाजुवास सरपंच गिरधारी लाल, विजेंद्र यादव ने सहयोगी भूमिका निभाई।