चूरू। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देशानुसार एसडीएम बिजेंद्र सिंह ने मंगलवार को उपखण्ड कार्यालय में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ विभागीय योजनाओं एवं आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में विचार-विमर्श कर आवश्यक निर्देश प्रदान किए।
इस मौके पर उन्होंने एसडीएम ने सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को अपने विभाग की योजनाएं आमजन तक पहुंचाने के निर्देश दिए तथा संपर्क पोर्टल,सीएमओ-पीएमओ प्रकरण,रात्रि चौपाल, जन सुनवाई में प्राप्त होने वाली परिवेदनाओं का समय पर निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही संबंधित विभागों को बजट घोषणाओं के शीघ्र क्रियान्वयन हेतु निर्देशित किया। इस मौके पर एसडीएम ने कहा कि आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारी गंभीरता से काम करें और लोगों को राहत प्रदान करें।
इस दौरान उन्होंने मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम- 2025 के संबंध में उन्होंने बताया कि आगामी वार्ड सभा/ ग्रामसभा दिनांक 23.11.2024 एवं मतदान केन्द्रों पर विशेष अभियान 24.11.2024 को बीएलओ को मतदान केन्द्र पर उपस्थिति रहकर दावे एवं आपतियां प्राप्त करने हेतु पाबन्द किया गया है। सभी ब्लॉक लेवल अधिकारी भी इस कार्य में अपने कार्मिकों के माध्यम से सहयोग प्रदान करें।
इस मौके पर तहसीलदार अशोक गोरा, बीडीओ महेन्द्र कुमार भार्गव, डिस्कॉम एक्सईन वीएल सैनी, सीबीईओ ओमदत्त सारण, पीए सुरेश कुमार, नायब तहसीलदार चुन्नीलाल, वन विभाग से पवन शर्मा, आयुर्वेद विभाग के डॉ संजय तंवर, पशुपालन विभाग के डॉ सुनिल मेहरा, बीपीएम डॉ ओमप्रकाश, नगरपरिषद् से रवि राघवानी, मुकेश कुमार, समाज कल्याण से छोटूलाल, पीडब्लयूडी एईएन चंचल, सांख्यिकी से पुष्पा, प्रोग्रामर राजेन्द्र प्रजापत, सहायक प्रोग्रामर महेन्द्र कुमार एवं अमित कुमार आदि उपस्थित रहे।