श्री श्याम सेवा समिति के 15वें वार्षिकोत्सव पर हुआ श्याम पाठ का आयोजन
चूरू। श्री श्याम सेवा समिति व श्याम परिवार चूरू की ओर से मंगलवार को 15वें वार्षिकोत्सव पर भव्य श्याम पाठ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर चूरू के मेहुल शर्मा व हिमांशु शर्मा ने पाठ का वाचन किया। कार्यक्रम में कोलकात्ता की तूलिका बनर्जी ने नृत्य नाटिका की आकर्षक प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिये। इस अवसर पर श्याम जन्मोत्सव का आयोजन भी किया गया। जिसमें बाबा श्याम की सजीव झांकी ने सभी का मन मोहा। इस अवसर पर पुष्प वर्षा कर झांकियों का स्वागत किया गया। इससे पूर्व बाबा श्याम की ज्योत प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मंडल के अनिल माटोलिया ने बताया कि इस बार बैंगलोर से बाबा का भव्य श्रृंगार लाया गया। कार्यक्रम में राजू मटोलिया, कमल हारित, पुरुषोत्तम पिपलवा, नारायण गौड़, कमल गोरसिया, योगेश सोनी व मंडल के सदस्यों ने कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिला-पुरूष व श्याम प्रेमी उपस्थित थे।