नो बैग डे पर हर माह आयोजित होगा बुक रीडिंग कॉम्पीटिशन : उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी होंगे सम्मानित

0
44

जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने जिला निष्पादन समिति एवं मिड डे मील की समीक्षा बैठक में शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश, जिला कलक्टर सुराणा ने कहा- हर माह के पहले नो बैग डे पर सभी स्कूलों में आयोजित करें बुक रीडिंग कॉम्पीटिशन, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को जिला एवं ब्लॉक स्तर पर करेंगे सम्मानित

चूरू। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने मंगलवार को डीओआईटी वीसी सभागार में शिक्षा विभाग के अधिकारियों को जिला निष्पादन समिति एवं मिड डे मील की समीक्षा बैठक में समुचित दिशा- निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर सुराणा ने कहा कि सभी विद्यालयों में बोर्ड परीक्षाओं का परीक्षा परिणाम बेहतर हो। शिक्षा अधिकारी विद्यालयों में शिक्षण गतिविधियों की नियमित मॉनिटरिंग करें। विद्यार्थियों की शैक्षणिक योग्यता को उत्कृष्ट बनाने की दृष्टि से शिक्षण गतिविधियां आयोजित की जाए। बोर्ड कक्षाओं के बेहतरीन परीक्षा परिणाम के लिए सभी शिक्षक एवं विद्यालय स्टाफ संकल्पित होकर काम करें। बोर्ड कक्षाओं का सिलेबस समय पर पूरा हो तथा मुख्य परीक्षा से पहले लिए प्री बोर्ड परीक्षाओं का नियमित आयोजन किया जाए।
जिला कलक्टर सुराणा ने कहा कि जिले के सभी विद्यालयों में प्रत्येक माह के पहले नो बैग डे के दिन बुक रीडिंग कॉम्पीशिन आयोजित किए जाएं। कॉम्पीटिशन में बच्चों से उनके द्वारा पिछले महीने में पढ़ी गई किताबों की समरी लिखवाएं। कॉम्पीटिशन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को ब्लॉक एवं जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। बच्चों को पुरस्कार स्वरूप अच्छे स्तर की पुस्तकें प्रदान की जाएगी। इससे बच्चों की किताबों के प्रति रूचि बढ़ेगी और उनका बौद्धिक व मानसिक उन्नयन होगा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी अध्यापक भी किताबों के प्रति रूचि रखते हुए नियमित किताबें पढ़ें। इससे शिक्षण कार्य में उन्नयन होगा। शिक्षण कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को जिला स्तर पर भी सम्मानित किया जाए।

विद्यालयों में बनाएं कंपोस्ट पिट, खगोल विज्ञान प्रयोगशालाएं विकसित करें

सुराणा ने कहा कि विद्यालयों के सौन्दर्यकरण को देखते हुए प्रत्येक कक्षा-कक्ष में डस्टबिन रखवाए जाएं तथा स्कूल में कंपोस्ट पिट बनाकर गीले कचरे से कंपोस्ट बनाने की विधि के बारे में बच्चों को जागरुक भी किया जाए। बच्चे सीखेंगे तो वह अपने घरों में भी अप्लाई करेंगे। इसका पर्यावरण एवं शिक्षण दोनों पर दोहरा लाभ होगा। इसी के साथ स्थानीय संस्थाओं व भामाशाहों के सहयोग से प्रत्येक स्कूल की चारदीवारी पर रंग- रोगन करवाया जाए। इसी क्रम में विद्यालयों में संचालित इको क्लबों में आरआरआर सेंटर चालू किए जाएं, ताकि इको क्लब से जुड़े हुए बच्चे एवं संस्था का स्टाफ नकारा सामान को वहां जमा करवा सके और वह जरूरतमंद के काम आ सके।उन्होंने कहा कि जिले में विज्ञान संकाय में संचालित स्कूलों में खगोल विज्ञान प्रयोगशाला बनाई जाए ताकि बच्चे अंतरिक्ष विज्ञान को समझ सके तथा कुछ वैज्ञानिक गतिविधियों भी कर सके। इससे बच्चों की मानसिक क्षमता का विकास होगा तथा अच्छे आउटपुट हमारे सामने आएंगे। प्रयोगात्मक तौर पर चिन्हित स्कूलों में एस्ट्रोनॉमी लैब बनाई जा सकती है। बाद में इंटरेस्ट एवं आउटपुट के आधार पर अन्य विद्यालयों में विकसित किए जाने के बारे में विचार किया जा सकता है।

जिला रैकिंग में करें सुधार

सुराणा ने बैठक के दौरान केजीबीवी, विद्यालयों में अतिक्रमण, पीएम श्री योजना, अपार आईडी, मिड डे मील, पन्नाधाय बाल गोपाल योजना, शालादर्पण, आधर कार्ड लिंकेज, जिला रैकिंग, संस्था में प्रोजेक्ट कार्य, स्मार्ट क्लास रूम व आईसीटी लैब, खेल मैदान, बलू व पिंक टैबलेट, यू-डाइस 2024-25, व्यावसायिक शिक्षा योजना सहित बिन्दुओं के बारे में चर्चा करते हुए समुचित दिशा -निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला रैकिंग में सुधार करें। इसके लिए सभी ब्लॉकों के शिक्षा अधिकारी समानांतर प्रयास करें। इसी के साथ बच्चों के अभिभावकों के साथ बैठक करके बच्चों की अपार आईडी बनवाने के लिए प्रेरित करें तथा अधिकतम बच्चों की अपार आईडी बनाई जाए।
जिला कलक्टर ने कहा कि जिले में कुछ आंगनबाड़ी केंद्र किराए के भवन में संचालित है। इसलिए स्कूलों की अनुपयोगी बिल्डिंग में कुछ कमरों में आंगनबाड़ी केंद्र संचालित कराए जाने के लिए संभावनाएं देखे। शिक्षा अधिकारी आईसीडीएस का अपेक्षित सहयोग करें ताकि सुविधाओं का अधिकतम विकास हो सके। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गोविंद सिंह राठौड़ ने बैठक की रूपरेखा प्रस्तुत की। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी नारायण कुमार ने मिड डे मील की रिपोर्ट प्रस्तुत की।इस इस दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग उपनिदेशक नगेन्द्र सिंह राठौड़, जिला साक्षरता अधिकारी राजेंद्र प्रसाद, एपीआरओ मनीष कुमार, चूरू सीबीईओ ओमदत्त सहारण, तारानगर सीबीईओ सुमन जाखड़, प्रवर्तन निरीक्षक कृष्ण कुमार, हरिप्रसाद सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here