कीटनाशकों के प्रभाव पर शोध कार्य से मिली उपलब्धि
बारां। राजकीय महाविद्यालय बारां में कार्यरत प्राणीशास्त्र विभाग के सहायक आचार्य रामकेश मीणा को कोटा विश्वविद्यालय द्वारा डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई है। उन्होंने अपने शोध कार्य में “कीटनाशकों का एक प्रमुख फसल की विभिन्न विकास अवस्थाओं पर प्रभाव” विषय पर अध्ययन किया, जो गवर्नमेंट कॉलेज कोटा के प्राणीशास्त्र विभाग के प्रोफेसर डॉ. हरीश गौतम के मार्गदर्शन में पूर्ण हुआ।रामकेश मीणा वर्तमान में बारां जिला एनएसएस कॉर्डिनेटर और कोटा ओपन के जिला प्रभारी के रूप में भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उनकी इस उपलब्धि पर महाविद्यालय में प्रसन्नता व्यक्त की गई और इसे प्राणीशास्त्र में एक महत्वपूर्ण योगदान माना जा रहा है।