चूरू एसडीएम बिजेन्द्र सिंह ने मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2025 को लेकर चूरू विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के पर्यवेक्षकों को बैठक में दिए निर्देश
चूरू। जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक सुराणा के निर्देशानुसार चूरू निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) बिजेन्द्र सिंह ने शुक्रवार को चूरू एसडीएम कार्यालय में मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2025 को लेकर चूरू विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के पर्यवेक्षकों को बैठक में समुचित निर्देश दिए। एसडीएम बिजेन्द्र सिंह ने कहा कि मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2025 के लिए 09 नवंबर को आयोजित होने वाली वार्ड व ग्राम सभा तथा 10 नवंबर को मतदान केन्द्रों पर आयोजित किए जाने वाले विशेष अभियान के दौरान बीएलओ की उपस्थित रहकर दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करेंगें। उन्होंने कहा कि पर्यवेक्षक सभी गतिविधियों का समुचित पर्यवेक्षण करें। बिजेन्द्र सिंह ने सभी बीएलओ को लक्ष्य निर्धारण कर आगामी दिवस में शत प्रतिशत पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आम नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रख कर प्रत्येक वर्ष संदर्भ तिथि 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई एवं 1 अक्टूबर को आधार मानते हुए मतदाता सूचियों का नवीनीकरण किया जाता है। 01 जनवरी, 2025 से लेकर 01 अक्टूबर, 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा अपना अग्रिम आवेदन मतदाता सूची में नाम शामिल किए जाने के लिए दे सकते हैं। इसके अलावा जो व्यक्ति पहले ही 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं लेकिन अब तक नाम नहीं जुड़वा पाए हैं, वे भी अपना आवेदन मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि पुनरीक्षण अवधि के दौरान 09 नवम्बर, 2024 (शनिवार) एवं 23 नवम्बर, 2024 (शनिवार) को वार्ड एवं ग्राम सभाओं का आयोजन कर मतदाता सूचियों के पठन के साथ मौके पर ही आवेदन पत्र प्राप्त किये जायेंगे। इन तिथियों के अगले दिन अर्थात् 10 नवम्बर, 2024 (रविवार) एवं 24 नवम्बर, 2024 (रविवार) को जिले के समस्त मतदान केन्द्रों पर विशेष शिविर आयोजित कर प्रारूप मतदाता सूची आम नागरिकों के अवलोकन के लिए उपलब्ध रहेगी। मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु फार्म सं.-6 में, नाम हटवाने हेतु फार्म सं.-7 में एवं वर्तमान प्रविष्टि में संशोधन हेतु फार्म सं.-8 में आवेदन पत्र प्राप्त किये जायेंगे। विशेष शिविर की तिथियों में बीएलओ प्रातः 9.00 बजे से सायं 6.00 बजे तक अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहकर आवेदन पत्र प्राप्त करेंगे। इस दौरान तहसीलदार अशोक गौरा, नायब तसहीलदार महेन्द्र सिंह सहित पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।