जन शिकायतों का त्वरित समाधान हो प्राथमिकता: एसडीएम बिजेंद्र सिंह

0
219

चूरू में ब्लॉक स्तरीय समीक्षा बैठक में एसडीएम बिजेंद्र सिंह ने विभागीय योजनाओं के शीघ्र क्रियान्वयन के दिए निर्देश

चूरू। एसडीएम बिजेंद्र सिंह ने मंगलवार को अपने कार्यालय में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ विभागीय योजनाओं एवं आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में विचार-विमर्श कर आवश्यक निर्देश प्रदान किए। इस मौके पर उन्होंने एसडीएम ने सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को अपने विभाग की योजनाएं आमजन तक पहुंचाने के निर्देश दिए तथा संपर्क पोर्टल, सीएमओ-पीएमओ प्रकरण, रात्रि चौपाल, जन सुनवाई में प्राप्त होने वाली परिवेदनाओं का समय पर निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही संबंधित विभागों को बजट घोषणाओं के शीघ्र क्रियान्वयन हेतु निर्देशित किया। इस मौके पर एसडीएम ने कहा कि जन सुनवाई में प्राप्त होने वाले प्रकरणों का गंभीरता से निराकरण करें। समस्या चाहे किसी भी माध्यम से प्राप्त हो, हमारी कोशिश यह रहनी चाहिए कि तत्काल उसका निस्तारण हो तथा पीड़ित को राहत मिले।बैठक में तहसीलदार अशोक गोरा, बीडीओ महेन्द्र भार्गव, नायब तहसीलदार महेंद्र गहलोत, सीडीपीओ शिवराज सिंह, नगरपालिका एईएन रवि राघवानी, रसद विभाग के प्रवर्तन निरीक्षक संपत कुमार, ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी रघुवीर सिंह, जेडीवीवीएनएल के वीआई सैनी, पीएचईडी प्रेम कुमार, बीसीएमओ जगदीश भाटी, कृषि जयसिंह, बीएसओ पूजा मीणा, तेज कुमार आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here