तंत्र विद्या के नाम पर फौजी से ठगी और मारपीट कर अपहरण की घटना, अन्य आरोपियों की तलाश जारी
झुंझुनूं। शहर में करीब 10 दिन पहले रिटायर्ड फौजी जयप्रकाश से साढ़े 5 लाख रूपए की लूट का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। कोतवाली थानाधिकारी पवन चौबे ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में गंगापुर सिटी निवासी तेजाराम उर्फ तेजा (52) और करौली निवासी रमेश (41) को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने 26 अक्टूबर की रात हाउसिंग बोर्ड निवासी फौजी का अपहरण कर मारपीट की और लूट के बाद उसे मण्ड्रेला रोड पर अचेत अवस्था में छोड़ दिया।पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि आरोपियों ने तंत्र विद्या के नाम पर पैसे डबल करने का झांसा देकर रिटायर्ड फौजी को फंसाया था। पूजा-पाठ के बहाने उसे श्मशान घाट ले जाकर ठगी की योजना बनाई और जैसे ही फौजी ने आरोपियों का पीछा करने की कोशिश की, आरोपियों ने उसकी बाइक को टक्कर मारकर उसे गाड़ी में डालकर मारपीट की और लूट को अंजाम दिया।थानाधिकारी ने बताया कि अन्य संभावित आरोपियों की तलाश जारी है और मामले में आगे की जांच के लिए गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है। इससे एक बड़ी ठगी गैंग के खुलासे की संभावना है।