विधानसभा उपचुनाव को लेकर सख्त चैकिंग, हरियाणा निवासी अभिषेक भल्ला से संदिग्ध सोने और नकदी का पता नहीं मिलने पर कार्रवाई
बगड़। पुलिस ने विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर की गई नाकाबंदी के दौरान बुधवार सुबह एक ब्रेजा कार से 341.43 ग्राम सोना और 3 लाख 40 हजार रुपये नकद जब्त किए हैं। पुलिस के अनुसार, सोने की अनुमानित कीमत 35 लाख रुपये है। बगड़ थानाधिकारी हेमराज मीणा ने बताया कि झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र में आचार संहिता की पालना के लिए वाहनों की चेकिंग की जा रही थी।इस दौरान चिड़ावा की ओर से आती कार को रोकने पर चालक, जो खुद को हरियाणा के रोहतक निवासी अभिषेक भल्ला बता रहा था, हिचकिचाने लगा। संदेह होने पर गाड़ी की तलाशी ली गई, जिसमें एक लाल रंग का थैला मिला, जिसमें सात छोटी प्लास्टिक थैलियों में सोने के आभूषण और नगदी भरी थी। पूछताछ के दौरान चालक संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया, जिसके बाद पुलिस ने सोना और नकदी को जब्त कर लिया।