साध्वी करुणागिरी के सानिध्य में गोपालजी के मंदिर से रवाना हुई यात्रा
चूरू। राजोतिया परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ सोमवार को भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। यह यात्रा साध्वी करुणागिरी के सानिध्य में गढ़ स्थित गोपालजी के मंदिर से आरंभ होकर मुख्य मार्गों से होती हुई धानुका धर्मशाला पहुंची। मुख्य यजमान विजय राजोतिया अपनी पत्नी के साथ इस कलश यात्रा में शामिल हुए।कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं सिर पर कलश धारण कर शामिल हुईं और यात्रा का शहर में जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। साध्वी करुणागिरी ने इस अवसर पर कहा कि श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण से व्यक्ति को ज्ञान की प्राप्ति होती है, जिससे जीवन सुगम और ईश्वर भक्ति से परिपूर्ण होता है। उन्होंने कहा कि चूरू के नागरिकों की धर्म के प्रति जागरूकता और श्रद्धा सराहनीय है।कमल राजोतिया ने जानकारी दी कि श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 4 नवंबर से 10 नवंबर तक प्रतिदिन दोपहर 2 से 5 बजे तक होगा। इस मौके पर लीलाधर राजोतिया, राजकुमार जांगिड़, मनोज कुमार, विनोद कुमार, राधेश्याम भदानिया, शंकरलाल खंडेलवाल, विश्वनाथ सिल्क, भाजपा जिलाध्यक्ष बसंत शर्मा, नीरज रोलीवाल, ओम प्रकाश राजोतिया सहित अनेक मातृशक्ति और गणमान्य जन उपस्थित रहे।