चूरू। लायंस क्लब की ओर से दीपावली पर लक्की ड्रॉ निकाला गया। सामाजिक संस्था लायंस क्लब द्वारा दीपावली के अवसर पर मुख्य बाजार में इनामी लक्की ड्रॉ निकाला गया। क्लब अध्यक्ष अनुराग शर्मा ने बताया कि क्लब द्वारा हर वर्ष दीपावली के अवसर पर जन सहयोग से पीड़ित मानव की सेवा के लिए इनामी ड्रॉ के माध्यम से धन संग्रह किया जाता है। शर्मा ने बताया कि एकत्रित धनराशि से वर्ष पर्यन्त सामाजिक सरोकार व जरूरतमंदों की सहायतार्थ सेवा कार्य किए जाते हैं। लक्की ड्रा के माध्यम से लगभग 50 लक्की ड्रॉ निकाले गए। इस अवसर पर वित्त समिति के अध्यक्ष लायन बालकिशन राजगढ़िया, लायन मनोज जांगिड़, लायन पुनीत क्याल, दीनदयाल सैनी, डॉ. पवन जांगिड़, सीपी खत्री, आबिद खान, मुकुल सिगतिया, विजय इसरानी आदि सदस्यों ने सहयोगी भूमिका निभाई।