कर्तव्य पर डटे पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाने के लिए एसपी जय यादव की विशेष पहल
चूरू। दीपावली का पर्व सभी के लिए खुशियों का संदेश लाता है, लेकिन त्योहारी सीजन में सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाने वाले पुलिसकर्मियों का त्योहार अक्सर ड्यूटी पर ही बीतता है। इसको ध्यान में रखते हुए चूरू एसपी जय यादव ने एक विशेष पहल की और दीपावली के दिन शहर के विभिन्न सुरक्षा पोइन्ट्स पर तैनात पुलिस जवानों को मिठाई बांटकर दीपावली की शुभकामनाएं दी।इस विशेष पहल ने पुलिसकर्मियों के मनोबल को बढ़ाया और उन्हें यह एहसास कराया कि उनका त्याग शहर की सुरक्षा के लिए कितना महत्वपूर्ण है।एसपी जय यादव ने धर्मस्तूप चौकी, मनोरंजन क्लब, मोजासिया चौक, गढ़ चौराहा, सफेट घंटाघर, सुभाष चौक, पंखा सर्किल और भरतिया अस्पताल चौराहा समेत अन्य महत्वपूर्ण पोइन्ट्स पर पहुंचकर जवानों को मिठाई वितरित की। इस अवसर पर एडिशनल एसपी लोकेन्द्र दादरवाल, डीएसपी सुनील झाझड़िया और कोतवाली थानाधिकारी मुकुट बिहारी भी उनके साथ मौजूद थे। उन्होंने भी पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाया और उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दीं।एसपी ने जवानों का उत्साह बढ़ाया और उनकी कर्तव्यपरायणता की सराहना करते हुए कहा कि पुलिसकर्मी त्योहारों के दौरान भी अपने परिवार से दूर रहकर शहर की सुरक्षा में लगे रहते हैं, और ऐसे में उनका सम्मान किया जाना आवश्यक है