चौधरी कुंभाराम आर्य की पुण्यतिथि पर विधायक हरलाल सहारण ने अर्पित किए श्रद्धासुमन

0
207

किसान नेता के योगदान को याद करते हुए कांग्रेस पर लगाए आरोप, कहा – महान नेताओं का सम्मान होना चाहिए

चूरू । विधायक हरलाल सहारण ने कार्यकर्ताओं के साथ चौधरी कुंभाराम आर्य की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उन्होंने चौधरी कुंभाराम आर्य के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनका संपूर्ण जीवन गरीबों और किसानों की सेवा में समर्पित रहा। विधायक सहारण ने आर्य को ‘संस्था स्वरूप’ बताते हुए कहा कि उनके द्वारा किए गए कार्य आज भी समाज को प्रेरणा देते हैं।
विधायक हरलाल सहारण ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि इस महान किसान नेता को राजनीति में घसीटने का प्रयास किया गया है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा क्योंकि चौधरी कुंभाराम आर्य का जीवन समाज के हर वर्ग के लिए प्रेरणादायक है, और वे आज भी लोगों के दिलों में सम्मान के साथ अंकित हैं।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष बसंत शर्मा ने चौधरी कुंभाराम आर्य को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनका जीवन सदैव गरीबों और पिछड़े समाज के अधिकारों की रक्षा के लिए समर्पित रहा। उन्होंने कांग्रेस पर महापुरुषों का अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने आर्य जैसे महापुरुष का उचित सम्मान नहीं किया, जो कि निंदनीय है।इस अवसर पर प्रधान दीपचन्द राहड़, जिला प्रमुख महेन्द्र न्यौल, जिला महामंत्री भास्कर शर्मा, जिला उपाध्यक्ष नरेन्द्र काछवाल, राकेश दाधीच,विशाल शर्मा, सहित कई अन्य नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में आमजन और पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी देखिए…..
खास बातचीत : न्यायिक मजिस्ट्रेट, विधि अधिकारी बनने के इच्छुक युवा जरूर देखें यह इंटरव्यू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here