चौधरी कुंभाराम आर्य की मूर्ति अनावरण समारोह के कांग्रेसीकरण पर विधायक हरलाल सहारण का विरोध

0
323

चूरू विधायक ने कांग्रेस पर लगाया महान नेता की विरासत को छोटा करने का आरोप

चूरू । चौधरी कुंभाराम आर्य के मूर्ति अनावरण समारोह के संदर्भ में हुए राजनीतिक विवाद के विरोध में चूरू विधायक हरलाल सहारण ने अपने आवास पर प्रेसवार्ता की। उन्होंने आरोप लगाया कि कार्यक्रम का “कांग्रेसीकरण” कर कांग्रेस पार्टी चौधरी कुंभाराम आर्य के योगदान और विराट छवि का अपमान कर रही है।प्रेसवार्ता में उपस्थित नेताओं ने सामूहिक रूप से कांग्रेस द्वारा चौधरी कुंभाराम आर्य की विरासत के साथ किए जा रहे “राजनीतिक खेल” का विरोध किया और आह्वान किया कि इस तरह के महत्वपूर्ण अवसरों पर सभी दलों के नेताओं को आमंत्रित कर चौधरी कुंभाराम आर्य की महानता का सम्मान किया जाना चाहिए।
विधायक हरलाल सहारण ने कहा कि चौधरी कुंभाराम आर्य का व्यक्तित्व हर वर्ग और समाज को जोड़ने वाला था। उन्होंने गरीबों, किसानों और मजदूरों के लिए राजनीति की और हमेशा उनके हितों के लिए संघर्ष किया। सहारण ने कहा, “चौधरी कुंभाराम आर्य ने कांग्रेस पार्टी के खिलाफ आवाज उठाई, और गरीबों के अधिकारों के लिए संघर्ष करते हुए अपनी अलग पार्टी बनाई, जिसे जनता का व्यापक समर्थन मिला।” उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी द्वारा मूर्ति अनावरण समारोह में केवल कांग्रेस नेताओं को आमंत्रित कर अन्य दलों के नेताओं को नजरअंदाज करना उनकी संकीर्ण सोच को दर्शाता है।
इस अवसर पर भाजपा नेता नोरंग वर्मा ने चौधरी कुंभाराम आर्य के योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा गरीबों और पिछड़े वर्गों के लिए काम किया। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने अपनी राजनीति के चलते आर्य जैसे महान नेता का अपमान किया। वर्मा ने कहा, “चौधरी कुंभाराम आर्य का नाम आज प्रदेश के हर व्यक्ति के दिल में सम्मान के साथ अंकित है, और कांग्रेस की कोशिशों के बावजूद उनकी विरासत को नहीं मिटाया जा सकता।”
प्रधान दीपचन्द राहड़ ने कांग्रेस पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस समारोह में केवल कांग्रेस नेताओं को बुलाकर पार्टी ने अपने पूर्वाग्रह को साफ दिखाया है। वहीं, उपजिला प्रमुख महेन्द्र न्यौल ने चौधरी कुंभाराम आर्य को एक प्रेरणादायक और सर्व समाज के नेता के रूप में प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि चौधरी कुंभाराम आर्य का विराट व्यक्तित्व किसी एक दल या संगठन की सीमा में नहीं बंध सकता।इस मौके पर उपजिला प्रमुख महेन्द्र न्यौल, चेतराम सहारण, राकेश थालोड़, पवन गुर्जर, अश्विनी बुडानिया, मनोज गढ़वाल, मण्डल अध्यक्ष सुरेश सारस्वत, सोशल मीडिया जिला संयोजक रमेश शर्मा, महेश मिश्रा, रवि दाधीच, सहित अनेक प्रमुख नेता उपस्थित रहे।

यह भी देखिए…..
खास बातचीत : न्यायिक मजिस्ट्रेट, विधि अधिकारी बनने के इच्छुक युवा जरूर देखें यह इंटरव्यू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here