दीपावली पर्व को लेकर सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित

0
191

सांप्रदायिक सौहार्द के साथ त्योंहार मनाने का लिया निर्णय

सादुलपुर। दीपावली पर्व के अवसर पर स्थानीय पुलिस थाने में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सीएलजी सदस्यों ने सामूहिक रूप से सांप्रदायिक सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनाने का निर्णय लिया। यह बैठक शनिवार शाम को हुई, जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई, ताकि दीपावली का पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जा सके।इस अवसर पर आईपीएस निश्चय प्रसाद एम ने उपस्थित लोगों को साइबर सुरक्षा के बारे में जागरूक किया। उन्होंने सलाह दी कि किसी भी अनजान व्यक्ति को ओटीपी या अन्य संवेदनशील जानकारी न दें और ऐसे मामलों में तुरंत पुलिस को सूचित करें।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरीलाल और एसडीएम मीनू वर्मा ने बैठक में कहा कि दीपावली पर्व को शांतिपूर्वक मनाने के लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने कहा, “आमजन के सहयोग के बिना पुलिस अकेले कुछ नहीं कर सकती।” पुलिस ने यातायात व्यवस्था में सुधार, प्रभावी गश्त करने और संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया।बैठक में उपस्थित सीएलजी सदस्यों ने मुख्य बाजार में यातायात व्यवस्था को लेकर चिंताएं व्यक्त कीं। सदस्यों ने बताया कि पर्व के दौरान बाजार में सामान खरीदने वाले लोग अपने वाहनों को बीच बाजार में खड़ा कर देते हैं, जिससे यातायात व्यवस्था बिगड़ जाती है। इसके अलावा, बस स्टैंड, मिनी सचिवालय सड़क, नंद प्लाजा के पास और मुख्य बाजार में यातायात व्यवस्था बनाए रखने की मांग की गई। सदस्यों ने यह भी सुझाव दिया कि वाहन पार्किंग व्यवस्था को ठीक से लागू किया जाए और पटाखों की बिक्री के लिए उचित स्थान पर स्टॉल लगाने की आवश्यकता है। इस दौरान मुख्य बाजार में महिला कांस्टेबलों की तैनाती पर सहमति जताई गई, ताकि महिला सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके।बैठक में वार्ड नंबर 13 की एक महिला सदस्य, पिंकी ने नशे के मुद्दे पर गंभीरता से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वार्ड में खुलेआम नशे का धंधा हो रहा है, जिससे बच्चे नशे के आदि हो रहे हैं। इस पर अधिकारियों ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया और कहा कि यदि कोई भी घटना घटित होती है, तो तुरंत पुलिस को सूचना दी जानी चाहिए।बैठक में व्यापार मंडल के अध्यक्ष पवन मोहता, पार्षद हैदर अली, रामकिशन बंसल, निर्मला देवी, और अन्य सदस्यों ने भी अपनी भागीदारी निभाई। थाना अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह झाझड़िया ने सभी का आभार व्यक्त किया और बैठक के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया।

यह भी देखिए…..
खास बातचीत : न्यायिक मजिस्ट्रेट, विधि अधिकारी बनने के इच्छुक युवा जरूर देखें यह इंटरव्यू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here