किसान-मजदूरों के हित में कुंभाराम आर्य ने किया ऐतिहासिक कार्य – डोटासरा

0
335

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा, सांसद राहुल कस्वां सहित अतिथियों ने किसान नेता कुंभाराम आर्य की प्रतिमा का अनावरण

चूरू। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि आम जनता के सच्चे हितैषी किसान नेता कुंभाराम आर्य ने किसान-मजदूरों के हित में जो कार्य किए हैं, वह हमारे इतिहास में एक मील का पत्थर है। उन्होंने जमीन के मालिकाना हक को लेकर जो कार्य किया, वह अपने-आप में एक नजीर है। डोटासरा ने शनिवार को किसानों को जमीन का मालिकाना हक दिलाने वाले पूर्व गृह व राजस्व मंत्री किसान नेता चौ. कुंभाराम आर्य की 29वीं पुण्यतिथि पर चूरू जिला मुख्यालय पर आयोजित उनके प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए यह बातें कहीं। डोटासरा ने कहा कि हमें चौ. कुंभाराम के आदर्शों पर चलने के लिए उनके जीवन को पढ़ना चाहिए और देखना चाहिए कि उस व्यक्ति में आज से पूर्व सबको साथ लेकर चलने की दूरदृष्टि थी। उन्होंने यह भी कहा कि चौधरी के जीवन प्रसंग आज भी सभी का मार्गदर्शन करते हैं। उनकी राजनीति और जीवन से जुड़े छोटे-छोटे प्रसंगों में बड़ा संदेश छिपा है। उन्होंने कहा आज हम यह चीज देख रहे हैं कि शिक्षा पर मेहनत करने वाले और ध्यान देने वाले लोग कितना आगे बढ़ गए हैं।डोटासरा ने किसानों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर बात करते हुए केंद्र और राज्य सरकारों को किसान विरोधी बताया, जो किसानों के हितों को कुचलने का काम कर रही हैं। उन्होंने सभी से अपील की कि हमें इन सरकारों के किसान विरोधी चेहरों को पहचानना होगा। इस दौरान उन्होंने प्रतिमा स्थल के लिए जमीन आवंटन एवं निर्माण कार्य के लिए सभापति पायल सैनी एवं नगर परिषद बोर्ड की सराहना की।

सांसद राहुल कस्वां ने कहा कि चौ. कुंभाराम आर्य को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम उनके आदर्शों को समझें और व्यक्तिगत तथा सार्वजनिक जीवन में सबको साथ लेकर चलने की प्रवृत्ति अपनाएं। उन्होंने यह भी कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश है, लेकिन किसानों के हित में चौ. कुंभाराम ने जो काम किया है, वह दूसरा कोई नहीं कर सकता। “हमें किसानों के हक की आवाज को समझना होगा,” उन्होंने कहा।
विधायक नरेंद्र बुडानिया ने इस अवसर पर कहा कि कुंभाराम आर्य का योगदान किसानों के लिए अमूल्य है। उन्होंने हमेशा किसानों की भलाई के लिए काम किया और उनके अधिकारों के लिए संघर्ष किया। हमें उनके कार्यों को आगे बढ़ाना चाहिए और उनकी सोच को अपनाना चाहिए।
नोहर की पूर्व विधायक सुचित्रा आर्य ने कहा कि कुंभाराम आर्य ने किसानों के लिए जो संघर्ष किया, वह न केवल हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है, बल्कि यह हमें यह भी सिखाता है कि समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी क्या होनी चाहिए। उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद करते हुए हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हम किसानों के अधिकारों की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहें।”
विधायक पद्मश्री डॉ. कृष्णा पूनिया ने कहा कि कुंभाराम आर्य ने समाज के कमजोर वर्ग के लिए जो कार्य किए, वह आज भी प्रेरणा स्रोत हैं। हमें उनके दिखाए मार्ग पर चलकर किसानों के अधिकारों की रक्षा करनी चाहिए और उनकी आवाज बननी चाहिए।
विधायक पूसाराम गोदारा ने कहा कि कुंभाराम आर्य का कार्य किसानों के उत्थान के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। हमें उनकी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए किसानों की समस्याओं का समाधान करने के लिए कृतसंकल्प रहना चाहिए। उनके विचारों से हम सभी को सीखने की आवश्यकता है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सभापति पायल सैनी ने कहा कि बहुत प्रसन्नता और खुशी है कि मेरे कार्यकाल में यह पुनीत कार्य संपन्न हुआ है। उन्होंने कुंभाराम आर्य जैसे लोगों के द्वारा छोड़ी गई राजनीतिक विरासत को अद्भुत और प्रेरणादायी बताया। सैनी ने कहा कि हमें चौधरी कुंभाराम आर्य के दिए हुए जीवन-मंत्रों से अपने जीवन और व्यक्तित्व को बेहतर बनाने के लिए प्रयास करना चाहिए तथा जाति-धर्म जैसी संकीर्ण सोच से ऊपर उठकर काम करना चाहिए।
चौधरी कुंभाराम आर्य किसान फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष राम रतन सिहाग ने संस्था का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उल्लेखनीय है कि बीसूका के पूर्व उपाध्यक्ष आसाराम सैनी और नगर परिषद सभापति पायल सैनी के साथ सभी कांग्रेस पार्षदों का किसान स्मारक और मूर्ति स्थल के लिए भूमि आवंटन में महत्वपूर्ण योगदान रहा है, जिसके लिए उन्हें विशेष रूप से सम्मानित भी किया गया। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता हनुमान कोठारी, बीसूका के पूर्व अध्यक्ष आसाराम सैनी ने भी अपने विचार रखे।समारोह में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा का कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष नारायण बालान और उनकी टीम ने 151 किलो की माला पहनाकर और हल भेंट कर अभिनंदन किया। चौधरी कुंभाराम आर्य की प्रतिमा का निर्माण भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष राम रतन सिहाग और एसकेएल ग्रुप बीकानेर के चेयरमैन सीताराम भाम्भू ने करवाया है।कार्यक्रम का संचालन एंकर हरिराम किंवाड़ा ने किया। समारोह में जिले और प्रदेश भर से हजारों किसान मौजूद रहे, जिनकी उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी विशेष बना दिया। कार्यक्रम के अंत में “चौधरी कुंभाराम आर्य अमर रहे” के जयकारों से वातावरण गुंजायमान हो गया, जो इस महान नेता के प्रति सभी की श्रद्धा और सम्मान को दर्शाता है।इस अवसर पर पूर्व सभापति गोविंद महनसरिया, जमील चौहान, शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष असलम खोखर, देहात कांग्रेस अध्यक्ष किशोर धांधू, मोहम्मद हुसैन निर्वाण, विद्याधर मेघवाल, सीताराम खटीक, मालीराम शर्मा, डूंगर सिंह राठौड़, राजगढ़ चैयरमैन रजिया गहलोत और लक्ष्मणगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष मुस्तफा कुरैशी सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे।

यह भी देखिए…..
खास बातचीत : न्यायिक मजिस्ट्रेट, विधि अधिकारी बनने के इच्छुक युवा जरूर देखें यह इंटरव्यू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here