मोतियाबिंद शल्य चिकित्सा शिविर के फॉलोअप कैंप में निःशुल्क चश्मा और दवाई वितरण

0
195

चूरू में भारत विकास परिषद और बजाज आई हॉस्पिटल का सेवा भाव, मरीजों को राहत

चूरू। भारत विकास परिषद, शाखा-चूरू और बजाज आई हॉस्पिटल, चूरू के संयुक्त प्रयास से स्व. श्री सांवरमल गोटेवाला और स्व. श्रीमती नर्मदा देवी की पुण्य स्मृति में आयोजित मोतियाबिंद शल्य चिकित्सा शिविर का फॉलोअप कैंप संपन्न हुआ। इस अवसर पर शिविर में इलाज करवाने वाले मरीजों को निःशुल्क चश्मा और दवाई वितरित की गई। यह शिविर 26 सितंबर को श्री विश्वनाथ चौधरी और श्री मुरारीलाल चौधरी (गोटेवाला) की प्रेरणा से आयोजित किया गया था, जिसमें दर्जनों मरीजों को निःशुल्क नेत्र चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करवाई गई थीं।
शाखा सचिव पुनीत लाटा ने बताया कि विश्वनाथ जी गोटेवाला ने कैंप का अवलोकन किया और मरीजों के प्रति सेवा भावना को प्रोत्साहित किया। इस मौके पर प्रांत प्रतिनिधि निरंजन जी चोटिया, शिविर प्रभारी गिरीश जी गौड़, जिलाध्यक्ष उमेश चन्द्र जी चौहान, अध्यक्ष मोहनलाल जी शर्मा, और राधेश्याम जी जांगिड़ ने अपनी सहयोगी भूमिका निभाई।इस आयोजन में जरूरतमंद मरीजों को उच्च गुणवत्ता के चश्मे और आवश्यक दवाइयाँ प्रदान की गईं, जिससे उनके नेत्र स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने में सहायता मिलेगी। मरीजों ने इस सेवा कार्य की सराहना करते हुए भारत विकास परिषद और बजाज आई हॉस्पिटल का आभार जताया।

यह भी देखिए…..
खास बातचीत : न्यायिक मजिस्ट्रेट, विधि अधिकारी बनने के इच्छुक युवा जरूर देखें यह इंटरव्यू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here