संगीत के सुरों के साथ दीपावली स्नेहमिलन : समाजसेवी संदीप भूतोड़िया का अद्भुत आयोजन

0
295

सेठिया गार्डन में आयोजित समारो में मशहूर सैक्सोफोन वादक लावण्या ने प्रस्तुत की मनमोहक धुनें

सुजानगढ़। शहर के सेठिया गार्डन में समाजसेवी संदीप भूतोड़िया द्वारा दीपावली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिले भर से आए गणमान्य लोगों ने शिरकत की। इस भव्य समारोह में विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं दक्षिण भारतीय संगीत की मशहूर सैक्सोफोन वादक लावण्या, जिन्होंने अपनी सुमधुर प्रस्तुति से सभी उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।लावण्या ने अपने कार्यक्रम में फिल्मी गीतों और अन्य लोकप्रिय धुनों पर मनमोहक प्रस्तुतियां दी, जिससे सभी लोग गुनगुनाने पर मजबूर हो गए।उनके द्वारा प्रस्तुत गीतों में रूमानी, भावनात्मक, और उत्सव धुनें शामिल थीं, जिन्होंने सभी को थिरकने पर मजबूर कर दिया। उनकी कला ने समारोह में चार चांद लगा दिए।
इस अवसर पर समाजसेवी संदीप भूतोड़िया ने कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया और कहा कि इ हमारे देश में त्योहारों का महत्व सिर्फ धार्मिक नहीं है, बल्कि ये सामाजिक एकता के प्रतीक भी हैं। हमें इन अवसरों का उपयोग आपस में मेलजोल बढ़ाने और समाज में सौहार्द बनाए रखने के लिए करना चाहिए।”।इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज के विभिन्न वर्गों को एक मंच पर लाना और दीपावली के मौके पर स्नेह और भाईचारे का संदेश फैलाना था।
समारोह में चूरू विधायक हरलाल सहारण, जिला प्रमुख वंदना आर्य, सभापति निलोफर गौरी, तारानगर चेयरमैन प्रियंका बाना, नेता प्रतिपक्ष जयश्री दाधीच, कांग्रेस नेता रियायत खान, सरपंच सविता राठी, डीएसपी दरजाराम, और सीआई सुखराम चोटिया समेत कई अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी ने एक-दूसरे से मिलकर दीपावली की शुभकामनाएं दीं और एक-दूसरे के साथ इस त्योहार को मनाने का संकल्प लिया। दीपावली स्नेहमिलन का यह कार्यक्रम सभी के लिए यादगार बना, जहां हर किसी ने अपने दिल से एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं ।

यह भी देखिए…..
खास बातचीत : न्यायिक मजिस्ट्रेट, विधि अधिकारी बनने के इच्छुक युवा जरूर देखें यह इंटरव्यू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here