योग आयुर्वेद प्राकृतिक चिकित्सा पंचगव्य चिकित्सा निशुल्क परामर्श एव चिकित्सा शिविर संपन्न

0
90

चिड़ावा। श्री कृष्णा पंचगव्य योग प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र चिड़ावा की ओर से आयोजित एक दिवसीय योग आयुर्वेद प्राकृतिक चिकित्सा परामर्श शिविर का सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। श्री कृष्णा पंचगव्य योग प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र के संचालक पर प्रबंधक डॉक्टर गणेश चेतीवाल ने बताया कि शिविर का विधिवत शुभारंभ मंत्र उच्चारण एवं वैदिक प्रक्रिया आयुर्वेद जनक धनवनतरी भगवान के समक्ष दीप प्रज्वलन कर संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि समाजसेवी शीशराम हलवाई एवं विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत प्राचार्य विमला देवी, ओम प्रकाश शर्मा, चिड़ावा पतंजलि महिला प्रभारी सुलोचना देवी, अधिवक्ता हरचंद पिलानिया बजरंग लाल बराला, पर्यावरण प्रेमी सेवानिवृत्ति जय सिंह झाझडिया, मन्नालाल वर्मा सहित कई गणमान्य जन मौजूद थे। शिविर में कब्ज, गैस, एसिडिटी, लिवर, चर्म रोग, घुटना रोग, सर्वाइकल स्लिप, डिस्क, कंधा दर्द, बीपी शुगर सहित यूरिक एसिड एवं अन्य रोगों के रोगियों का उपचार विभिन्न प्राकृतिक चिकित्सा विधियों द्वारा किया गया। जिसमें योग आयुर्वेद नेचरो पैथ पंचगव्य एव अनालीजर मशीन साहित मसाज थेरेपी से रोग का निशुल्क परामर्श एव उपचार प्रदान किया गया। अनालीजर मशीन द्वारा 41 रोगों की जांच का सुझाव परामर्श व टेस्ट किया जाता है जिससे उपचार में बहुत सहयोग मिलता है। शिविर के परामर्श उपचार में विक्रम सिंह करनावत, संत सिंह निर्माण, रोशन लाल बेनीवाल, रणवीर सिंह, कृष्ण चेतीवाल मौजूद थे। इस मौके पर किताब कौर, पवन सोनी, प्रदीप सिंह, किशन लाल, लक्ष्मी देवी, सुनील कुमार, रामवीर, सुनील भार्गव, शेखर डायल, सीताराम शर्मा, केदारनाथ डायल, गोपाल निर्मल, विक्रम सिंह कीठाणा, सोमवीर सिंह साहित कई गणमान्य जन मौजूद रहे

यह भी देखिए…..
खास बातचीत : न्यायिक मजिस्ट्रेट, विधि अधिकारी बनने के इच्छुक युवा जरूर देखें यह इंटरव्यू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here