विड़ावा पुलिस को बड़ी कामयाबी : महिलाओं से ठगी करने वाली अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश

0
509

चिड़ावा। देव दर्शन व परिवार के कष्ट दूर करने के नाम पर महिलाओं से ठगी करने वाली अंतरराज्यीय गैंग का खुलासा चिड़ावा पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने मामले में अंर्तराज्यीय गैंग के मुख्य सरगना सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात में काम ली गई दो मोटरसाईकिल भी जब्त की है। सीआई विनोद सामरिया ने बताया कि 29 अगस्त को सरोज देवी निवासी चिड़ावा ने रिपोर्ट दी कि वह सुबह पिलानी रोड पर दुर्गा टाकीज के पास स्थित शिवालय में पूजा करने जा रही थी। शिवालय के सामने पहुंचने पर एक अनजान व्यक्ति ने उसे डाक्टर का पता पूछने के लिए रोका उसके बाद बातो में उलझाकर महिला के सोने चांदी के गहने उतरवा लिए व कहा कि गहने उतार दो इन गहनों से ही परिवार पर कष्ट है। महिला से गहने थाली में रखवा कर कहा कि 21 कदम चलकर आओ आपके कष्ट दूर होंगे व भगवान के दर्शन होंगे। महिला उनके कहने से 21 कदम चल कर वापस आई तब उक्त दोनो अनजान शक्स गायब थे। जिसके बाद महिला ने अपने परिजनों के साथ धोखाधड़ी का मामला थाने में दर्ज करवाया। मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। एसपी के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने चिड़ावा शहर के घटनास्थल का बारिकी से निरीक्षण कर आस पास के सीसीटीवी फुटेज चैक किए और लोगों से पूछताछ की गई। मुखबिर के जरिए आसूचना अधिकारी महेन्द्र कुमार और अमित सिहाग को सूचना मिली कि दो बाइक पर चार व्यक्ति महिलाओं को देव दर्शन करवाने के नाम पर रोक रहे है। जिस पर गठित टीम ने रेलवे स्टेशन के पास चैक किया गया तो दो मोटरसाईकिल पर दो-दो व्यक्ति बैठे थे दिखाई दिए। जिनको रोककर पूछताछ की तो उन्होंने अपने बैग में नगीना व रंगीन पत्थर निकालकर दिखाते हुए उन्हें बेचने के लिए घूमना बताया। संदिग्ध प्रतीत होने पर आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपियों ने महिलाओ को देव दर्शन करवाने व परिवार के कष्ट दुर करने के नाम पर गहने व रूपए ठगी की घटना करना स्वीकार किया। इसके बाद पुलिस ने गैंग के मुख्य सरगना सहित आरोपीगण हुसैनू , शाहिद, इब्राहिम, आबिद हुसैन को बापर्दा गिरफ्तार कर लिया। आरोपीगण ने पूछताछ में बताया कि वो अकेली महिला जाते दिखाई देने पर मौका देखकर गैंग का मुख्य सरगना पास जाकर अपने बैग में रखे नगीना व रंगीन पत्थर दिखाकर महिलाओ को उनके परिवार के सभी कष्ट दुर करने व भगवान के दर्शन कराने के नाम पर महिला के पहने सभी गहनों को उतरवाकर व रूपए लेकर महिलाओं को 21, 51, 71 कदम बिना पिछे देखे चलने की कहकर अपने साथियों के साथ गहने लेकर फरार हो जाते थे। आरोपीगण ने पूछताछ में चिड़ावा और झुंझुनूं में तीन जगह वारदात करना स्वीकार किया है। आरोपीगण के खिलाफ पूर्व में ठगी, चोरी और मारपीट के प्रकरण दर्ज है। आरोपियों से कड़ी पूछताछ की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड में विभिन्न थानों में मामले दर्ज है। पूरे खुलासे में आसूचना अधिकारी महेन्द्र कुमार और अमित सिहाग का विशेष योगदान रहा।

पुलिस टीम में ये रहे शामिल

पुलिस टीम में सीआई विनोद सामरिया, एएसआई प्रहलाद सिंह, चौकी प्रभारी हेड कांस्टेबल बलबीर चावला, कांस्टेबल महेन्द्र सिंह, अमित सिहाग, प्रकाश, गणेश, कपिल, अंकित और चालक जोगेंद्र शामिल रहे।

उत्तराखंड के निवासी हैं आरोपी

1.⁠ ⁠हुसैनु पुत्र नजरूदीन जाति फकीर मुसलमान (उम्र 40 साल) निवासी ठंडा नाला तन गुलरभोज पुलिस थाना गदरपुर जिला उधमसिंह नगर उतराखण्ड।
2.⁠ ⁠इब्राहीम पुत्र खुशी मोहम्मद जाति फकीर मुसलमान (उम्र 22 साल) निवासी ठंडा नाला तन गुलरभोज पुलिस थाना गदरपुर जिला उधमसिंह नगर उतराखण्ड।
3.⁠ ⁠शाहीद पुत्र हबीब जाति फकीर मुसलमान (उम्र 26 साल) निवासी ठंडा नाला तन गुलरभोज पुलिस थाना गदरपुर जिला उधमसिंह नगर उतराखण्ड हाल मोहम्मद बैगपुर उर्फ तकभारी सोयलपुर पुलिस थाना कलियर शरीफ जिला हरीद्वार उतराखण्ड।
4.⁠ ⁠आबिद हुसैन पुत्र हुसनदीन जाति फकीर मुसलमान (उम्र 19 साल) निवासी ठंडा नाला तन गुलरभोज पुलिस थाना गदरपुर जिला उधमसिंह नगर उतराखण्ड।

यह भी देखिए…..
खास बातचीत : न्यायिक मजिस्ट्रेट, विधि अधिकारी बनने के इच्छुक युवा जरूर देखें यह इंटरव्यू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here