डीएसपी ने व्यापारियों से चर्चा कर दिए यातायात और सुरक्षा के दिशा-निर्देश
राजलदेसर। दीपावली पर्व के मद्देनजर बाजारों में कानून व्यवस्था और यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए रतनगढ़ पुलिस उप अधीक्षक अनिल कुमार और थानाधिकारी कमलेश सैनी ने शुक्रवार को राजलदेसर के मुख्य बाजारों में पैदल निरीक्षण किया। दो दिन पूर्व सीएलजी बैठक में उठाए गए यातायात और आवारा पशुओं की समस्याओं पर कार्रवाई करते हुए डीएसपी अनिल कुमार ने दुकानदारों से सुरक्षा और यातायात प्रबंधन के सुझाव लिए।उन्होंने बताया कि बड़ौदा चौक और सुभाष चौक जैसे व्यस्त क्षेत्रों में यातायात को नियंत्रित करने के लिए बैंक प्रबंधकों को सुरक्षा गार्ड तैनात करने का निर्देश दिया गया। साथ ही, ग्राहकों की सुविधा के लिए व्यवस्थित पार्किंग और रेहड़ियों व टेम्पुओं की उचित व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए गए। बाजार में एकतरफा यातायात व्यवस्था लागू की गई है, और दीपावली के बाद आवश्यकता अनुसार इसमें बदलाव किया जाएगा।
डीएसपी अनिल कुमार ने दुकानदारों से अपील की कि वे अपने वाहन निर्धारित स्थानों पर ही पार्क करें और नगरपालिका के सहयोग से सफाई व्यवस्था का ध्यान रखें। इस निरीक्षण के दौरान नगर पालिका और तहसील कार्यालय के अधिकारी, स्थानीय व्यापारी और कई अन्य लोग भी मौजूद रहे।