राजलदेसर कस्बे में दीपावली के पावन पर्व को लेकर कस्बे वासियों से अधिकारियों ने मांगे सुझाव

0
69

सफाई एवं रोशनी व्यवस्था पर विशेष फोकस रखने के निर्देश

राजलदेसर । राजलदेसर कस्बे में पुलिस थाना परिसर में पहली बार सभी अधिकारियों की आगामी दीपावली के पावन पर्व को लेकर बैठक आयोजित की गई । जिसमें पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार , तहसीलदार जितेंद्रसिंह, थाना प्रभारी कमलेश सैनी, विद्युत विभाग के सहायक अभियंता पंकज सिंह , नगर पालिका के कार्यवाहक अधिशासी अधिकारी जैकी राम गोयल,चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर राहुल चौधरी, आदि अधिकारियों ने आगामी दीपावली के पावन पर्व को लेकर कस्बे की कानून व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं को लेकर उपस्थित कस्बे वासियों से सुझाव लिए जिसमें कस्बे वासियों ने कस्बे में सफाई व्यवस्था ठीक करने को कहा जिसमें तहसीलदार जितेंद्र सिंह ने कहा दो दिनों के बाद सफाई व्यवस्था में सुधार हुआ है दीपावली तक विशेष अभियान चलाया जाएगा जिसके लिए नगर पालिका के कार्यवाहक अधिशासी अधिकारी जैकी राम को विशेष आदेश दिए की दीपावली पर सफाई व्यवस्था रोशनी व्यवस्था पर विशेष फोकस रखें इसके अलावा कस्बे में विचरण करने वाले गोवंश के लिए भी कस्बे वासियों ने सुझाव रखें साथ ही नगर पालिका द्वारा अस्थाई दीपावली को लेकर दुकान लगाने वाले लोगों को जगह के लिए सुझाव रखें । जिस पर नगरपालिका के जैकी राम ने लाल भवन स्कूल के पास सीनियर सेकंडरी विद्यालय के मैदान के पास जगह का सुझाव दिया इसके अलावा कस्बे में बैंक ऑफ़ बड़ौदा के पास ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर उपस्थित लोगों ने सुझाव रखे जिस पर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने कहा बैंक में आने वाले एवं दुकानदारों को पाबंद किया जाएगा इसके लिए अगर कोई नहीं मानेगा तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी साथ ही पुलिस उप अधीक्षक ने कहा अगर कहीं पर आपको कस्बे में जुआ सट्टा अवैध शराब का कारोबार करता हुआ दिख रहा है तो आप हमें निसंकोच सूचित करें आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा इसके अलावा विद्युत विभाग के पंकज सिंह ने कहा कि कस्बे में दीपावली पर विद्युत व्यवस्था को पूरी तरह से सुचारू रूप से रखा जाएगा साथ ही पेंडिंग घरेलू कनेक्शन है उनको दीपावली पर कनेक्शन देने की पूरी कोशिश की जाएगी इस अवसर पर पहली बार पुलिस थाना में सभी अधिकारियों के साथ मीटिंग लेने पर पुलिस थाना के एवं तहसीलदार जितेंद्र सिंह को बधाई दी एवं आभार जताया इस अवसर पर पूर्व पालिका अध्यक्ष हंसराज पारीक, भाजपा नगर अध्यक्ष पवन बोथरा, नेता प्रतिपक्ष दीनदयाल स्वामी , गोपाल मारू , व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुभाष संचेती मोहम्मद शरीफ छिंम्पा, हनुमान सिंह, विक्रम पारीक , पार्षद जयचंद महावर ,पवन प्रजापत , गंगाराम सोनी, रामावतार सोनी , उमाशंकर दाधीच, दौलत राम जाट, मान मल प्रजापत , फारुख छिंम्पा, इदरीश खत्री, सहित अनेकों कस्बे वासी उपस्थित थे । इस मौके पर उन्होंने रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के विवाद को लेकर दोनों पक्षों से सुझाव लिए दोनों ने अलग-अलग सुझाव दिए एवं युवक संघ के प्रतिनिधि हंसराज पारीक ने पुलिस उप अधीक्षक को कहा कि संस्था रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता की स्वीकृति नहीं देगा जिस पर गोपाल मारू ने कहा 10 बजे तक ही प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी प्रशासन का जो भी आदेश होगा उसकी पालना की जाएगी मीटिंग में दोनों पक्षों में सहमति नहीं बनी ।

यह भी देखिए…..
खास बातचीत : न्यायिक मजिस्ट्रेट, विधि अधिकारी बनने के इच्छुक युवा जरूर देखें यह इंटरव्यू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here