चिड़ावा। शहर में अपनी अलग ही पहचान रखने वाले नवीन मार्बल्स के नये शोरूम नवीन बिल्ड मार्ट का आज भव्य उद्घाटन हुआ।भारत के उपराष्ट्रपति के भाई रणदीप धनखड़ के कर कमलों से विधिवत् रूप से पूजा अर्चना के बाद शोरूम का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। नवीन बिल्ड मार्ट के संचालक महेंद्र धनखड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि बड़े-बड़े ब्रांडों के ब्रांडेड सामान के लिए ग्राहकों को अब जगह जगह भटकना नहीं पड़ेगा, नवीन बिल्ड मार्ट की तरफ से एक ही जगह पर ग्राहकों को ब्रांडेड कंपनियों का माल उपलब्ध करवाया जाएगा। वह भी पहले की तरह उचित कीमत पर।जो विश्वास आपका दशकों से बना हुआ है वह विश्वास आगे भी इसी तरह कायम रहेगा। इस अवसर पर महेंद्र धनखड़ के पिता रामजीलाल धनखड़, माता बनारसी देवी, चाचा सुल्तान गोकुल चंद उपस्थित रहे। शोरूम के शुभारंभ पर शीशराम हलवाई, सुभाष राव, मनफूल धनखड़, ठेकेदार जितेन्द्र सिंह काकोड़ा, सुरेंद्र अहलावत, कर्नल शौकत अली, उम्मेद गिडानिया, धर्मवीर, नरेश भालोठिया, चंद्र सिंह राजपुरोहित, देवराज सोमरा, विनोद सागवान, ओमप्रकाश धनखड़, विजय कुल्हार, नाहर सिंह राव, पालिका उपाध्यक्ष अभय सिंह बडे़सरा, डॉ नरेन्द्र गिल, रजनीश राव, महताब धनखड़, सुरेंद्र सिंह राव सहित भारी संख्या में गणमान्यजन मौजूद रहे।