सुजानगढ़ में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन: कवियों की प्रस्तुतियों ने बांधा समां, ठहाकों से गूंजा माहौल

0
66

महिला जागृति संस्थान के आयोजन में सुप्रसिद्ध कवियों ने दी जोरदार प्रस्तुतियां, देर रात तक श्रोताओं को किया मंत्रमुग्ध

सुजानगढ़। गुरुवार की रात सुजानगढ़ में महिला जागृति संस्थान द्वारा डागा मार्ग पर आयोजित राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में देश के नामी कवियों ने अपनी प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। पद्मश्री से सम्मानित कवि सुरेन्द्र शर्मा, अरुण जैमिनी, सम्पत सरल, चिराग जैन, मनीषा शुक्ला और नीलोत्पल मृणाल ने अपने हास्य और गंभीर रचनाओं से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ जागृति मंच की सुषमा मूंदड़ा, सज्जन बोकड़िया और कुसुम भूतोड़िया ने दीप प्रज्वलन से किया, जिसके बाद मंच की सदस्याओं ने “मन की वीणा” गीतिका प्रस्तुत की। संस्था की अध्यक्ष सुषमा मूंदड़ा के स्वागत भाषण और सज्जन बोकड़िया द्वारा संस्था की जानकारी देने के बाद कवि सम्मेलन की शुरुआत हुई। कवियत्री मनीषा शुक्ला ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की, जिसके बाद सभी कवियों ने एक से बढ़कर एक रचनाओं से रातभर श्रोताओं को सम्मोहित किया।इस अवसर पर चूरू जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा, वरिष्ठ न्यायाधीश डॉ. शरद कुमार व्यास, एसडीएम ओमप्रकाश वर्मा, विधायक मनोज मेघवाल और नगर परिषद सभापति नीलोफर गौरी सहित कई अधिकारी और गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत संदीप भूतोड़िया, कुसुम लोढ़ा, सरोज सोनी, सुमन चोरड़िया, राजकुमारी भूतोड़िया, सरिता पींचा, विजया रामपुरिया, अमोद भूतोड़िया, अमर भूतोड़िया, राजेंद्र भूतोड़िया, कविता कुंडलिया, विमल भूतोड़िया, खुशबू भूतोड़िया ने किया।। कार्यक्रम का संचालन साहित्यकार घनश्यामनाथ कच्छावा ने किया।

यह भी देखिए…..
खास बातचीत : न्यायिक मजिस्ट्रेट, विधि अधिकारी बनने के इच्छुक युवा जरूर देखें यह इंटरव्यू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here