राजस्थानी सिनेमा को बढ़ावा देने के लिए फिल्म निर्माता राजेन्द्र सिंह शेखावत ने की अनुदान की मांग
चूरू। राजस्थानी फिल्म “छोरो नंबर वन” को अनुदान दिलाने के उद्देश्य से फिल्म निर्माता और निर्देशक राजेन्द्र सिंह शेखावत ने पर्यटन, कला एवं संस्कृति विभाग के सचिव रवि जैन से मुलाकात की। जयपुर स्थित शासन सचिवालय में शेखावत ने फिल्म और आवश्यक दस्तावेज रवि जैन को सौंपे। शेखावत ने बताया कि फिल्म को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड द्वारा यू/ए प्रमाण पत्र जारी किया गया है, और इसे चूरू, बीकानेर, मंडावा, रतननगर जैसे प्रमुख स्थानों पर फिल्माया गया है।
फिल्म के प्रमुख कलाकार अफजल हसन गोरी हैं, जबकि फिल्म के गीतकार रफीक राजस्थानी और राजेन्द्र सिंह शेखावत हैं। डीओपी के रूप में ओम पूनिया ने काम किया है। शेखावत ने अपनी पिछली फिल्म “बावळती” के लिए भी अनुदान की मांग की, जिसे 2022 में अनुदान से वंचित कर दिया गया था। सचिव रवि जैन ने शेखावत से फिल्म देखने की बात कही और उचित अनुदान देने का आश्वासन दिया। शेखावत की यह पहल राजस्थानी सिनेमा को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे क्षेत्रीय सिनेमा को भी राष्ट्रीय स्तर पर पहचान और समर्थन मिल सकेगा।