पेयजल, बिजली और अन्य आवश्यक सेवाओं पर कलक्टर ने दिए गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश
राजगढ़। जिले के राजगढ़ तहसील की रतनपुरा ग्राम पंचायत के शहीद शमशेर सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा द्वारा रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों की समस्याओं और अभाव अभियोगों को सुना गया। चौपाल में ग्रामीणों ने पेयजल संकट, बिजली कटौती, सड़क मरम्मत और स्वास्थ्य सेवाओं की कमी जैसी कई मुद्दे प्रमुख थे। कलक्टर सुराणा ने इन सभी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें और हर समस्या का समाधान प्रभावी ढंग से करें, ताकि आमजन को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने इस तरह की रात्रि चौपाल को एक सराहनीय कदम बताते हुए कहा कि इससे ग्रामीणों को अपनी समस्याओं को सीधे प्रशासन के समक्ष रखने का मौका मिलता है। चौपाल में अधिकारियों की उपस्थिति ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का समाधान जल्द ही किया जाएगा।इस अवसर पर राजगढ़ एसडीएम मीनू वर्मा, तहसीलदार इमरान खान, जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण और बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।