फेस्टिवल सीजन से पहले ओवरफ्लो और टूटे चैंबर्स को ठीक करने के निर्देश, 24 घंटे में खुले ढक्कन वाले चैंबर की मरम्मत अनिवार्य
सुजानगढ़। शहर में सिवरेज चैंबर्स से संबंधित लगातार आ रही शिकायतों को लेकर नगर परिषद आयुक्त मघराज डूडी ने गुरुवार को सिवरेज फेज 1 के कर्मचारियों की मीटिंग बुलाई और उनकी कार्यशैली पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। आयुक्त ने कहा कि सिवरेज कर्मियों की लापरवाही के कारण शहर के साठ पार्षदों सहित आमजन की हर हफ्ते सैंकड़ों शिकायतें आ रही हैं, लेकिन समय पर इनका समाधान नहीं हो पा रहा है, जिससे जनता परेशान और नाराज है।
मीटिंग में नगर परिषद के जेईएन ने मैनपावर की कमी की बात कही, जिस पर आयुक्त ने साफ किया कि कर्मचारियों की संख्या बढ़ाना सिवरेज कंपनी और ठेकेदार की जिम्मेदारी है। उन्होंने फेस्टिवल सीजन को ध्यान में रखते हुए प्राथमिकता के आधार पर ओवरफ्लो और टूटे चैंबर्स की मरम्मत के आदेश दिए। इसके साथ ही, उन्होंने एईएन और जेईएन को सोशल मीडिया ग्रुप बनाकर सिवरेज कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।
आयुक्त ने चेतावनी देते हुए कहा कि फेस्टिवल सीजन के मद्देनज़र खुले ढक्कन वाले चैंबर्स 24 घंटे के भीतर ठीक होने चाहिए, और टूटे, ऊबड़-खाबड़, जर्जर तथा ओवरफ्लो चैंबर्स को तीन दिन के भीतर सुधारना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद की ओर से अब सिवरेज चैंबर्स की लगातार निगरानी की जाएगी, जिससे आमजन को इस समस्या से जल्द राहत मिल सके।