झुंझुनू । विधानसभा के उपचुनाव के दृष्टिगत स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा झुंझुनू विधानसभा के आंगनबाड़ी केंद्रों पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसमें रंगोली बनाई गई एवं मतदाताओं को मतदान के लिए शपथ दिलवाई गई। विभाग के उपनिदेशक बिजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि झुंझुनू विधानसभा के झुंझुनू तहसील तथा चिड़ावा तहसील के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर स्वीप कार्यक्रम आयोजित किए ।