झुंझुनूं। चिड़ावा में चल रही 68 वीं जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में विद्यालय के अंडर 14 छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया जिसमें छात्रों ने सिल्वर मेडल तथा छात्राओं ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। इसके साथ ही बड़े गर्व की बात है कि विद्यालय की चार छात्राओं अंशु पूनिया,चाहत, हर्षिका एवं पारुल का राज्य स्तर पर चयन हुआ है। एपीएस स्कूल चिड़ावा के प्रधानाचार्य सुनील श्रीवास्तव ने बताया कि इस अवसर पर विद्यालय में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें संस्था चेयरमैन डॉक्टर पायल ने विजेता खिलाड़ियों को माल्यार्पण कर सम्मानित किया तथा बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय के हॉकी कोच आशीष भालोठिया सहित तवाईकोंडो कोच राकेश सैनी , कोच नागेश कुमार, नेटबॉल कोच अरविंद कुमार भी सराहनीय काम कर रहे हैं तथा कड़ी मेहनत कर रहे है जिससे विद्यार्थियों में खेलों के प्रति रुची बढ़ रही है तथा विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेकर मेडल जीत रहे हैं तथा विद्यालय का नाम गौरवान्वित कर रहे हैं। सम्मान समारोह में सरस्वती स्कूल के प्रधानाचार्य सत्यवीर सिंह भास्कर, उपप्रधानाचार्य विकेश कुमार , पी आर ओ डॉक्टर जी सी शर्मा, एकेडमिक हेड मनमोहन शर्मा, एच ओ डी ए पी एस फाउंडेशन धीरज कुमार ,एच ओ डी सैनिक अकैडमी वीरेंद्र पायल, सचिव सैनिक अकैडमी अनिल बराला , सिक्योरिटी ऑफिसर शमशाद खान , विकास सेन सहित समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।