सीईओ शर्मा ने विभिन्न कार्यों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए

0
161

झुंझुनू। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कैलाश चंद्र शर्मा मंगलवार को पिलानी पंचायत समिति के दौरे पर रहे । इस दौरान उन्होंने विकास अधिकारी ,तकनीकी अधिकारियों एवं पंचायती स्टाफ के साथ ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर उपस्थित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । सीईओ ने पिलानी पंचायत समिति के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया ।कार्य संतोषजनक पाया गया उन्होंने दिसंबर माह तक कार्य पूर्ण करवाने के निर्देश दिए । देवरोड ग्राम पंचायत में मुख्यमंत्री वृक्षारोपण अभियान अंतर्गत मनरेगा योजना से लगाए गए पौधारोपण स्थल का निरीक्षण किया। अभियान अंतर्गत पिछले दिनों ग्राम पंचायत देवरोड में एचडीएफसी बैंक के सहयोग से 7500 पेड़ लगवाए गए थे। पेड़ों की सुरक्षा के लिए ग्राम वासियों के सहयोग से चार दिवारी व तारबंदी तथा मनरेगा श्रमिकों द्वारा 200 पेड़ नीम व पीपल के लगाए गए थे। सीईओ द्वारा निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अभियान के तहत लगाए गए पौधों की निरंतर देखभाल करने के निर्देश दिए।ग्राम पंचायत बनगोठडी में पंचफल व चारागाह विकास कार्य का निरीक्षण किया गया इस कार्य स्थल पर ग्राम पंचायत द्वारा मनरेगा योजना से लगभग 2000 फलदार पौधे लगाए हुए हैं जो की सभी अच्छी स्थिति में पाए गए।निरीक्षण के दौरान सीईओ के साथ कनिष्ठ तकनीकी सहायक हवासिंह, रियाजुद्दीन ,सुखदेवाराम अतिरिक्त विकास अधिकारी, हेमराज जांगिड़ विनोद ,अनुज नेहरा सरपंच प्रतिनिधि सत्यवीर भास्कर ग्राम विकास अधिकारी मुकेश जांगिड़ एलडीसी, सरपंच राजवीर आदि उपस्थित रहे।

यह भी देखिए…..
खास बातचीत : न्यायिक मजिस्ट्रेट, विधि अधिकारी बनने के इच्छुक युवा जरूर देखें यह इंटरव्यू

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here