तकनीकी और पारंपरिक तरीकों से पुलिस ने पकड़ा आरोपी, चोरी का सारा सामान बरामद
बीदासर। बीदासर पुलिस ने नकबजनी के मामले में मुलजिम अशोक कुमार मेघवाल को गिरफ्तार कर चोरी किए गए गहनों की शत प्रतिशत बरामदगी की है। कालूराम मेघवाल ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि रात्रि के समय अशोक मेघवाल ने उनके मकान से चांदी के गहने चुराए थे।अनुसंधान के दौरान अति. पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार और उप पुलिस अधीक्षक प्रहलादराय के निकट सुपरविजन में बीदासर थानाधिकारी कैलाशचंद्र की अगुवाई में एक टीम का गठन किया गया। पुलिस ने तकनीकी और पारंपरिक तरीकों से आसूचना संकलन कर आरोपी अशोक कुमार (24) निवासी बीदासर को गिरफ्तार किया।मुलजिम से चोरी किया गया सारा सामान बरामद कर लिया गया है, और अन्य मुकदमों में भी जांच जारी है। इस कार्यवाही में टीम के सदस्यों अशोक, मामराज, पप्पूराम और रामरतन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।