सादुलपुर क्रय विक्रय सहकारी समिति द्वारा मूंग तुलाई कार्य का शुभारंभ

0
150

समिति अध्यक्ष गणपत राम ख्यालिया ने मंत्रोचारण के साथ फीता काटकर किया उद्घाटन

सादुलपुर। सादुलपुर क्रय विक्रय सहकारी समिति लि. द्वारा भारत सरकार के समर्थन मूल्य पर नैफैड/राजफैड के निर्देशानुसार मूंग तुलाई कार्य का विधिवत शुभारंभ किया गया। समिति के अध्यक्ष गणपत राम ख्यालिया ने मंत्रोचारण के साथ फीता काटकर इस प्रक्रिया का उद्घाटन किया। इस अवसर पर समिति के उपाध्यक्ष रामेश्वर लाल पूनिया, संचालक अमरसिंह सांगवान, ताराचंद मीणा, संदीप कुमार बिन्दा, रामकरण शर्मा, धर्मपाल मेघवाल, मुख्य व्यवस्थापक अखिलेश जोशी की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।समिति अध्यक्ष गणपत राम ख्यालिया ने जानकारी दी कि प्रति कृषक 25 क्विंटल तक मूंग, 8682 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदी जाएगी, जो कि प्रति हैक्टेयर गिरदावरी के अनुसार 6.06 क्विंटल होगी। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि वे मूंग को साफ-सुथरा और अच्छी तरह से सुखाकर लाएं, ताकि विक्रय के समय किसी प्रकार की परेशानी न हो। भविष्य में सिधमुख तहसील के लिए रजपुरिया जीएसएस के माध्यम से मूंग क्रय उपकेंद्र का शुभारंभ भी किया जाएगा।इस कार्यक्रम के दौरान मनीराम पूनिया ढढाल लेखु से 25 क्विंटल मूंग की खरीद की गई, जो इस तुलाई प्रक्रिया के तहत पहला सौदा था। कार्यक्रम में समिति के कर्मचारी रामकिशन, सुरेन्द्र सिंह, भूपसिंह, राकेश, आजाद, छोटूराम, और अन्य सदस्य रामजीलाल ख्यालिया, लीलूराम मेहला, बलवान, ख्यालीराम, प्रदीप जाखड़, रणजीत सांगवान सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here